मेरा घर है पत्थर का, शीशे के घर वालों को लगी चोट- राधे माँ

मुंबई। कथित संत गुरमीत सिंह राम रहीम को लेकर मचे बवाल के बीच लोकप्रिय साध्वी राधे माॅं ने विवादित बयान दिया है। संत गुरमीत राम रहीम को सीबीआई न्यायालय द्वारा रेप के मामले का दोषी करार दिया था। जिसके बाद हरियाणा और पंजाब में हालात हिंसक हो गए। इस अवसर पर राधे माॅं ने कहा कि जिनके घर काॅंच के हैं उन्हें चोट लगी है मेरा घर पत्थर का है। उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक संत की ही तरह हैं।

पीएम मोदी जो भी निर्णय लेंगे वह सही ही होगा। हालांकि उन्होंने गुरमीत सिंह राम रहीम को लेकर कहा कि वे धर्मगुरू पर किसी तरह की टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं।

उनका कहना था कि वे तो सभी का सम्मान करती हैं। मुझे मेरा घर बचाना है और मैं अपने शिव जी से प्यार करती हूॅं। सरकार तो मोदी की है वे बेहद समझदार हैं। उन्होंने हरियाणा में हुई हिंसा को ईश्वर की लीला बताया और इस सवाल को टाल गईं।

एक और लाशों का अंबार तो दूसरी और राम रहीम बेटी संग चॉकलेट खाने में व्यस्त

राम रहीम का बैग उठाने पर डिप्टी एडवोकेट जनरल गुरदास सिंह सस्पेंड

राधे मां, गुरमीत, आसाराम और नित्यानंद सब क्रिमिनल हैं, ऋषि कपूर

 

 

 

Related News