रेडियो मिर्ची एफएम की ग्रुप मैनेजर (ऐक्टिवेशन) तान्या खन्ना की मंगलवार देर रात नोएडा के सेक्टर-80 में कार के नाले में गिरने से मौत हो गई। तान्या गुड़गांव से मीटिंग के बाद घर लौट रहीं थीं। नोएडा के सेक्टर-85, 137 गोल चक्कर पर मुड़ते समय उनकी कार अनियंत्रित होकर खुले नाले में गिर गई। पर गवाहों के ब्यान और साक्ष्य की अपराध की तरफ इशारा कर रहे है। कार से बाहर निकाले जाने पर तान्या के शरीर से कहीं भी खून निकलता नहीं दिखा। इससे आशंका है कि उनकी मौत पानी में डूबने से हुई है। तान्या के परिजन ने इस संबंध में पुलिस को कोई शिकायत नहीं दी है। कार चलाने वाला एक्सीडेंट होने पर कभी पिछली सीट पर नही पाया जाता रेडियो मिर्ची के मेनेजर तान्या खन्ना की मौत के पीछे साजिश की बु आ रही है घटनास्थल से सटी ओम साईं नर्सरी चलाने वाले वसंत ने बताया कि तेज आवाज आने से उनकी नींद खुली, तो उन्होंने कार को नाले में गिरा देखा। पुलिस के मुताबिक, तान्या कार में पिछली सीट पर मिलीं। वह पिछली सीट पर कैसे पहुंचीं, इस बारे में पुलिस कुछ नहीं बता पाई है। पर घटना के अन्य पहलुओं पर जांच जारी है। रेडियो मिर्ची मैनेजर की सड़क हादसे में मौत