नई दिल्ली- साल का अंतिम ग्रेंड स्लैम, विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने जीत लिया है. स्पेन के राफेल नडाल ने फाइनल मैच में 28वीं सीड दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 6-3, 6-3, 6-4 से हरा कर ख़िताब पर कब्ज़ा किया है. राफेल नडाल ने पुरुष एकल का यह 16 वां ख़िताब जीता है. और वो सबसे ज्यादा ग्रेंड स्लैम जीतने वाले रोजर फेडरर से तीन पायदान पीछे है. वहीं रोजर फेडरर ने अभी तक 19 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते है. नडाल ने इस ख़िताब को जीतने से पहले दो बार और यूएस ओपन जीता है. आखिरी बार नडाल ने 2013 में यह ख़िताब अपने नाम किया था. इस साल नडाल ने दो ग्रेंड स्लैम जीत लिए है इससे पहले फ्रेंच ओपन भी नडाल ने जीता था. फ्रेंच ओपन नडाल अब तक 10 बार जीत चुके है. सबसे ज्यादा मेंस सिंगल्स ग्रैंड स्लैम टॉप-4 (ओपन एरा) 1. रोजर फेडरर (स्विट्जरलैंड) 19 (ऑस्ट्रेलियन-5, फ्रेंच-1, विंबलडन-8, यूएस-5) 2. राफेल नडाल (स्पेन) 16 (ऑस्ट्रेलियन-1, फ्रेंच-10, विंबलडन-2, यूएस-3) 3. पीट सैम्प्रास (अमेरिका) 14 (ऑस्ट्रेलियन-2, फ्रेंच-0, विंबलडन-7, यूएस-5) 4. नोवाक जोकोविच (सर्बिया ) 12 (ऑस्ट्रेलियन-6, फ्रेंच-1, विंबलडन-3, यूएस-2) नडाल यूएस ओपन जीतकर 3.7 मिलियन यूएस डॉलर( करीब 24 करोड़ रु.) की इनामी राशि के हकदार बने. सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अंडर 19 टीम के लिए चुने गए IND vs AUS: विराट कोहली को ख़ामोश रखने की रणनिति से मैदान पर उतरेंगी कंगारू टीम Ragging में सीनियर्स ने एक जूनियर को मारा थप्पड़, कि सुनने क्षमता होगयी 25% तक कम CPL टी-20: शाहरुख खान की टीम ट्रिनबैगो नाइट राइडर्स ने किया दूसरी बार कब्ज़ा न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में