सिनसिनाटी ओपन के क्वॉर्टर फाइनल में पहुंचे राफेल नडाल

नई दिल्ली - सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश करने में राफेल नडाल सफल रहे है. स्पेन के इस दिग्गज टेनिस खिलाडी ने शानदार खेलते हुए क्वॉर्टर फाइनल में ह बनाई है. नडाल ने पुरुष एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में अपने ही देश के एल्बर्ट रामोस को हराकर क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई.

स्पेन के राफेल नडाल ने इससे पहले दस बार फ्रेंच ओपन अपने नाम किया है. उन्होंने रामोस को सीधे सेटों में 7-6 (7-1), 6-2 से हरा कर मैच अपनी झोली में डाल लिया . इस मैच में जब दोनों स्पेन के खिलाडी कोर्ट पर उतरे तो दोनों के हाथो में काले रंग के बैंड बांधे हुए थे. बार्सिलोना में हुए आतंकवादी हमले में मारे गए पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के रूप में दोनों खिलाड़ियों ने काले बैंड बांधे थे. इससे पहले भारत की सानिया और रोहन बोपन्ना भी बाहर हो गए है.

सिनसिनाटी मास्टर्स ख़िताब में भारत की चुनौती ख़त्म, बोपन्ना और सानिया हुए बाहर

स्कॉटलैंड से खेलना चाहते है श्रीसंत, केरल हाई कोर्ट में लगाई गुहार

देश में ब्लू व्हेल से एक और किशोर ने की आत्महत्या की कोशिश,अस्पताल में हालत गंभीर

बिलखती हुई बच्ची की मासूमियत फिर इमोशनल हुए विराट-शिखर

राहुल गांधी ने गोरखपुर के पीड़ित परिवारों से मुलाक़ात की

 

Related News