राफेल नडाल ने जीता मानहानि का मुकदमा

स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल ने हाल ही में एक बड़ी जीत हासिल की है. पेरिस की एक अदालत ने अपने फैसले में रोसेलिन बाचेलोट को मानहानि के लिए नडाल को 14,000 डॉलर देने को कहा है. मानहानि का केस जीतकर नडाल बहुत खुश है.

उल्लेखनीय है कि फ्रांस की पूर्व खेल मंत्री रोसेलिन बाचेलोट ने टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल के खिलाफ एक इंटरव्यू में डोपिंग के आरोप लगाए थे. इन आरोपों से खिलाड़ी नडाल की छवि को ठेस पहुंची उन्होंने अपने ऊपर लगाए गए गलत आरोपों के लिए रोसेलिन बाचेलोट पर मानहानि का मुकदमा दायर किया था और 100,000 यूरो (117,798.27 डॉलर) की मांग की थी. पेरिस की एक अदालत ने इस मामले में रोसेलिन बाचेलोट को दोषी पाया और नडाल को मानहानि के लिए 500 यूरो (589.04 डॉलर) की अतिरिक्त रकम देने को भी कहा.

बता दे कि इस केस को जीतने के बाद नडाल ने कहा कि ''मैं यह भी उम्मीद करता हूं कि एक एथलीट के खिलाफ सार्वजनिक रूप से की जाने वाली इस प्रकार के आरोप या बयानबाजी को नजरअंदाज किया जाएगा.''

Happy Birthday To टेनिस प्लेयर 'सानिया मिर्ज़ा'

टेनिस स्टार राफेल नडाल को मिला एटीपी वर्ल्ड नम्बर-1 अवॉर्ड

लिएंडर पेस-पूरव राजा की जोड़ी ने जीता पहला खिताब

 

Related News