नई दिल्ली: इंडियन एयरफोर्स आज अपना 88वां स्थापना दिवस मनाएगी. वर्ष 1932 में आज ही के दिन इंडियन एयरफोर्स की स्थापना हुई थी. प्रति वर्ष की तरह इस साल भी दिल्ली से लगे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसमें एयरफोर्स के लड़ाकू विमान शामिल होंगे. इस बार के आयोजन में आकर्षण का केंद्र राफेल फाइटर जेट होगा. इसके अलावा चिनूक और अपाचे हेलीकॉप्टर भी अपना दम दिखाएंगे. एयरफोर्स अपना 88 वां स्थापना दिवस ऐसे वक़्त मना रही है, जब वो परिवर्तन के एक बड़े दौर से गुजर रही है. राफेल जैसे फाइटर जेट हाल ही में वायुसेना के बेड़े में शामिल हुए हैं. इस बार एयरफोर्स डे फ्लाइ पास्ट में कुल 56 विमान शक्तिप्रदर्शन करेंगे. गत वर्ष ये संख्या 51 थी. राफेल को लेकर एयरचीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया का कहना है कि राफेल जेट के आगे से हमें काफी बढ़त मिलेगी, इससे हमें ये भी लाभ होगा कि हम तेजी से कार्रवाई कर पाएंगे. साथ ही ये कार्रवाई ऐसी होगी जो मजबूत होगी. वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर चीन के साथ जारी तनाव के मद्देनज़र वायुसेना और सेना सीमा पर अलर्ट है. ऐसे में दुश्मन को अपनी ताकत दिखाने का यही अवसर है. बीते दिनों राफेल ने लेह-लद्दाख के आसमान में उड़ान भी भरी थी और अपनी शक्ति का नमूना पेश किया था. बता दें कि राफेल फाइटर जेट पिछले महीने ही भारतीय वायुसेना में शामिल हुआ है. फ्रांस से अभी भारत को पांच राफेल फाइटर जेट मिले हैं, जबकि अगले दो से तीन साल में ये तादाद 36 पहुंच जाएगी. कर्नाटक में 3540 करोड़ का निवेश करने के लिए Aequs दी मंजूरी अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल 2020 में 1 लाख से अधिक विक्रेताओं ने लिया भाग गिरावट के साथ हुई शेयर बाजार की शुरुआत, इतने अंक ऊपर पहुंचे सेंसेक्स और निफ्टी