रहाणे सलामी बल्लेबाज हैं - रोहित

रविवार को धर्मशाला में खेले गए श्रीलंका के खिलाफ पहले वन-डे मैच में भारतीय टीम के अंतिम एकादश में अजिंक्य रहाणे को जगह नहीं मिली. इस बारे में रोहित शर्मा ने स्वीकार किया कि उन्हें टीम में जगह देना मुश्किल था. 

रोहित ने कहा, 'मुझे लगता है कि हमने श्री लंका में स्पष्ट कर दिया था कि वह सलामी बल्लेबाज हैं और हम उसके बल्लेबाजी क्रम को बदलते नहीं रहना चाहते. अगर बल्लेबाजी क्रम बदलता रहे तो यह सभी के दिमाग पर असर डालता है. हमने उनकी पहचान सलामी बल्लेबाज के रूप में की है और यही कारण है कि उन्हें बाहर बैठना पड़ा. हालांकि हम समझते हैं कि पिछली कुछ श्रृंखलाओं में उन्होंने रन बनाए हैं लेकिन विदेशों में जाने से पहले हम पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ियों को पर्याप्त मैच देना चाहते हैं. यह महत्वपूर्ण है कि वे मौके का फायदा उठाएं.'' 

उन्होंने कहा कि ''उन्होंने कई बार इस तरह की स्थिति का सामना किया है और बार-बार खुद को साबित किया है. पहली बात तो मुझे यह समझ नहीं आता कि यह बात क्यों होती है कि वह हमारी योजनाओं का हिस्सा हैं या नहीं, रन बनाते ही सारी बातें बदल जाती हैं.''

हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं थी- रोहित

70-80 रन बनाए होते तो मैच का रुख बदल सकते थे- रोहित शर्मा

INDvsSL : धर्मशाला में 'धर्म संकट', ताश की तरह बिखरी भारतीय टीम

 

Related News