कहा जाता है कि ज्योतिषशास्त्र में राहुकाल के समय को बहुत गलत समय बताया गया है और कहा जाता है कि राहुकाल में जो भी शुभ कार्य किये जाते है वो कभी भी सफल नहीं होते है क्योंकि राहु को असुरो का देवता माना गया है और वह सभी कामों को बिगाड़ देते हैं. ऐसे में रविवार, मंगलवार तथा शनिवार को बहुत ज्यादा सोच समझकर काम करना चाहिए तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि राहुकाल में कौन-कौन से काम करना वर्जित है. 1. कहते हैं कि राहु काल में कभी भी विवाह ,सगाई ये गृह प्रवेश नहीं करना चाहिए और अगर आप ऐसा करते हैं तो सब गलत होता है. यह भी कहते हैं कि राहुकाल में किसी नए व्यवसाय को करने की योजना भी नहीं बनाना चाहिए. 2. कहा जाता है कि राहु काल के दौरान अग्नि, यात्रा, किसी वस्तु का क्रय विक्रय, लिखा पढ़ी व बहीखातों का काम नहीं करना चाहिए ऐसा करने से नुक्सान होता है. 3. कहते हैं कि राहुकाल में कोई भी वाहन, मकान या इलेक्ट्रॉनिक समान नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि राहु काल में धार्मिक कार्य नहीं होते हैं और अगर आप इस समय कही यात्रा करने की सोच रहे है उसे भी टाल देना चाहिए. पितृ पक्ष में राशि अनुसार करें मंत्र जाप, मिलेगा लाभ पैसा 'आता है और चला जाता है' तो करें यह उपाय चांदी की यह 5 चीजें, घर और व्यापार में लाती हैं अपार धन