राष्ट्रपति भवन में मीडिया के प्रवेश पर रोक को राहुल ने कहा अच्छे दिन

दिल्ली : कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रपति भवन में मीडिया कर्मियों को प्रवेश की अनुमति नहीं मिलने को लेकर आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा है. राहुल ने मोदी के 2014 के चुनावी जुमले ‘ अच्छे दिन’ को लेकर तंज किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में उन्हें रायसीना हिल्स से और पीछे धकेला जाएगा. राहुल ने यह बात मीडिया कर्मियों से तब कही जब उन्होंने यह शिकायत की कि विपक्षी नेताओं के मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद मीडिया कर्मियों को राष्ट्रपति भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया.

राहुल ने पत्रकारों से तंज भरे अंदाज में कहा कि जल्द ही इंडिया गेट के बाहर पहुंच जाओगे. उसके बाद संभवत: आपको वहां भी नहीं खड़े होने दिया जाएगा. फिर उसके बाद हसते हुए कहा अच्छे दिन आ गये हैं. मीडियाकर्मियों की शिकायत थी कि जब विपक्षी नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मिलने गये तो उन्हें राष्ट्रपति भवन के भीतर जाने की अनुमति नहीं दी गयी जबकि पूर्व में उन्हें भीतर जाने दिया जाता था. मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुए राष्ट्रपति के प्रेस सचिव अशोक मलिक ने कहा कि राजनीतिक नेताओं द्वारा राष्ट्रपति भवन के अंदर संवाददाता सम्मेलन करने अनुमति नहीं है तथा यह परंपरा संस्था के निष्पक्ष स्वरूप पर बल देने के लिए बनायी गयी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा - राष्ट्रपति भवन के भीतर राजनीतिक दलों को संवाददाता सम्मेलन करने की अनुमति नहीं है. यह मानक राष्ट्रपति द्वारा जुलाई 2017 में पद संभालने के बाद लागू किया गया ताकि संस्था के निष्पक्ष स्वरूप पर बल दिया जाए. सभी राजनीतिक दलों द्वारा किये गये अनुरोधों को विनम्रता से मना कर दिया जाता है. इसी को लेकर राहुल ने मोदी सरकार पर वार किया है.

डाटा लीक मामले में विपक्ष ने कांग्रेस को घेरा

डाटा लीक मामले में बड़ा खुलासा, आया कांग्रेस का नाम

कैम्ब्रि‍ज एनालिटिका के दफ्तर में लगा है कांग्रेस का पोस्टर

सचिन से लेकर इन खिलाड़ियों पर भी है बॉल टेम्परिंग के आरोप

 

Related News