राहुल का आरोप भाजपा ने धन बल से बनाई गोवा-मणिपुर सरकार

चंडीगढ़ : गोवा और मणिपुर में सत्ता पाने सा नाकाम रही कांग्रेस पार्टी ने अब आक्रामक रुख अपना लिया है. उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी और बीजेपी पर करारा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मणिपुर और गोवा में धन बल का प्रयोग किया गया. वहां की सरकारें चोरी की हैं. राहुल गांधी पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के शपथ ग्रहण समारोह में आए थे.

इस मौके पर मीडिया से बातचीत में राहुल ने पंजाब के लोगों से पार्टी पर भरोसा दिखाने के लिए धन्यवाद भी दिया. राहुल ने कहा हम दिल से पंजाब के लोगों के लिए काम करेंगे. कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने गोवा और मणिपुर में भी चुनाव जीता था लेकिन बीजेपी ने धन के बल पर वहां की सरकारें चोरी कर ली.

गौरतलब है कि गोवा और मणिपुर में हुए विधान सभा चुनाव में कांग्रेस की सीटें बीजेपी से ज्यादा थी, इसके बावजूद भी वो दोनों राज्यों में सरकार नहीं बना सकी, जबकि भाजपा ने जोड़तोड़ कर गोवा और मणिपुर में सत्ता हासिल कर ली.

यह भी पढ़ें

पैसे से खरीदी भाजपा ने जीत, कांग्रेस को है संगठन में बदलाव की जरूरत

Photos : चुनावी हार के बाद इंटरनेट पर छाया है राहुल-अखिलेश का फनी अंदाज़

Related News