राहुल ने जीएसटी की नई परिभाषा गढ़ी

नई दिल्ली : राजनीति में विपक्ष सरकार को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहता.ऐसे में यदि माहौल चुनाव का हो, तो फिर क्या कहना. इसी कड़ी में कांग्रेस उपाध्याक्ष राहुल गांधी आजकल केंद्र सरकार और उनकी नीतियों पर जमकर खूब बरस रहे हैं.

उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी ने सोमवार को अहमदाबाद में भाजपा पर हमला करते हुए उन्होंने देश को जीएसटी की एक नई परिभाषा से रूबरू कराया.राहुल ने जीएसटी को लेकर कहा कि ये गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स नहीं, बल्कि गब्बर सिंह टैक्स है. इसके बाद ट्विटर पर लोग अपने ही अंदाज में जीएसटी की नए -नए अर्थ निकालने लगे.ट्विटर पर जीएसटी को लेकर नई बहस शुरू हो गई.

आपको बता दें कि राहुल गाँधी की जीएसटी की नई परिभाषा बताने  के बाद किसी ने कहा कि ये 'गांजा स्मोकिंग टैक्स' है, तो किसी ने इसे 'गई सैलरी टैक्स' भी बताया. वहीँ कुछ ऐसे लोग ऐसे भी, थे जो इसी बहाने सरकार पर निशाना साध रहे थे. मिसाल के तौर पर जैसे 'गई सरकार तुम्हारी'और 'गो सेल टी' आदि बता रहे थे.

यह भी देखें

खाने में इन चीजों को एक साथ कभी ना ले, सेहत को होता है नुकसान

वायरल हो रही अरविंद अकेला के छठ गीतों की अलबम

 

 

Related News