गठबंधन के बाद आज पहली बार साथ नजर आएंगे राहुल - अखिलेश

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच हुए गठबंधन के बाद आज पहली बार राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ नजर आएँगे. आज राहुल गांधी और अखिलेश यादव एक साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, उसके बाद रोड शो भी करेंगे. दोनों दलों के गठबंधन को लेकर एक नारा दिया गया है. यह नारा सलमान खान की फिल्म सुल्तान के गाने 'बेबी को बेस पसंद है' की तर्ज पर बनाया गया है. नारा है 'यूपी को ये साथ पसंद है, साइकिल और ये हाथ पसंद है, तरक्की की ये बात पसंद है.'

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पूरी तरह से चुनावी मैदान में उत्तर चुकी है. बता दे कि राहुल गाँधी को आज पंजाब के लांबी में एक चुनावी रैली को संबोधित करना था, लेकिन वह अब उत्तर प्रदेश में आ रहे है. वहीं पंजाब में चुनावी रैली अब 2 फरवरी को होगी.

कांग्रेस-सपा में गठबंधन होने के बाद अमेठी-रायबरेली की 10 सीटों पर फंसे पेंच का मामला सुलझा गया है. अब इन सीटों पर कांग्रेस ही चुनाव लड़ेगी. बता दें, अमेठी से राहुल और रायबरेली सोनिया गांधी सांसद है. कहा जा रहा है कि रोड शो के दौरान कांग्रेस-सपा का नया कैम्‍पेनिंग सॉन्‍ग भी 'यूपी को यह साथ पसंद है' भी बजेगा. इस मौके पर 'यूपी को यह साथ पसंद है' स्‍लोगन वाला ज्‍वाइंट पोस्‍टर भी जारी किया जाएगा.

प्रियंका ने अखिलेश को याद दिलाया अपना वादा, रायबरेली-अमेठी की सीटें मांगी

Related News