PM मोदी को राहुल ने जमकर घेरा, कहा आदत से मजबूर है वे, झूठ बोलने में शर्म नहीं आती

नई दिल्ली : पीएम मोदी ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी के कोरवा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री की यूनिट का उद्घाटन किया था. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर एकाएक प्रहार किए. फिलहल बता दें कि फैक्ट्री में सेना के लिए अत्याधुनिक एके-203 राइफलों का निर्माण किया जाना है और यह एके-47 की तीसरी पीढ़ी की असाल्ट राइफल बताई जा रही है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन के दौरान विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा था कि अब अमेठी की पहचान किसी नेता या परिवार के नाम से नहीं बल्कि यहां के कारखाने के द्वारा होगी. लेकिन अब इस मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी को घेर लिया है और उन्होंने प्रधानमंत्री पर हमला बोलते हुए उन्हें झूठा बताया है. साथ ही पूछा है कि क्या आपको शर्म नहीं आती है. 

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'प्रधानमंत्री जी, अमेठी की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री का शिलान्यास 2010 में मैंने खुद किया था और पिछले कई सालों से वहां छोटे हथियारों का उत्पादन जारी है. लेकिन कल आप अमेठी गए और अपनी आदत से मजबूर होकर आपने फिर झूठ बोल दिया. क्या आपको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती?' 

जानिए क्या है एके-203 राइफल 

फैक्टरी सूत्रों से मिली जानकारी की माने तो एके-47 असॉल्ट राइफल की तीसरी पीढ़ी का हथियार यह है और एके-47 की तरह यह राइफल भी एक मिनट में 600 राउंड फायर करने में सक्षम है. लेकिन इसकी मारक क्षमता 350 मीटर नाही बल्कि बजाय 500 मीटर की होगी. 

हमारी सरकार का सपना, 2020 तक हर परिवार के पास खुद का घर हो : PM

दिग्विजय के बयान पर विजयवर्गीय का पलटवार, बोले - 'चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए'

पाकिस्तान से 150 यात्रियों को लेकर भारत रवाना हुई समझौता एक्सप्रेस

Related News