नई दिल्ली : इन दिनों अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी पर सवाल उठाएं है. राहुल गांधी ने कहा कि, "मोदी के पास 56 ईंच का सीना है. आज हमारे युवक अमेरिका में मारे जा रहे है, लेकिन प्रधानमंत्री कुछ नहीं बोल रहे है. क्या मोदी डरे हुए हैं? आखिर वह चुप क्यों है? दरअसल नरेंद्र मोदी झूठ की राजनीति करते हैं." इसके आगे उन्होंने कहा कि, एक तरफ तो मोदी ओबामा को गले लगाते हैं वहीं जब अमेरिका में हमारे लोग मारे जाते है तो प्रधानमंत्री एक भी शब्द नहीं बोलते हैं. राहुल गांधी ने कहा कि मोदी जी चुनावी अंदाज से बाहर आइए और सरकार चलाने की प्रक्रिया शुरू कीजिए क्योंकि 34 महीने बीत चुके हैं. यह भारत सरकार की जिम्मेदारी है कि पूरी दुनिया में भारतीय मूल के नागरिक सुरक्षित रहे. राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने भी अमेरिका में भारतीयों पर हो रहे हमले को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. गौरतलब है कि ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद अमेरिका में भारतीयों पर होने वाले हमलों में बढ़ोत्तरी हुई है. सोमनाथ मंदिर पहुंचे PM मोदी, जल चढ़ाकर की विशेष पूजा 3 दिन बनारस में होने के बाद गंगा माँ का बेटा मिलने नहीं आया - लालू प्रसाद 46 वर्ष के चंपक पढ़ने वाले बच्चे हैं राहुल मोदी बुजुर्ग हो गये, उनको आराम की जरूरतः राहुल