नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर से केंद्र सरकार को निशाने पर लिया है। जी हाँ, उन्होने हाल ही में देश में गैस, पेट्रोल-डीजल और सरकारी कंपनियों को निजी हाथों में देने को लेकर केंद्र की मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला है। आज ही उन्होंने एक ट्वीट किया है और मोदी सरकार पर निशाना साधा है। जी दरअसल राहुल गाँधी ने अपने ट्वीट में लिखा है, "केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट- 1. गैस-डीजल-पेट्रोल पर जबरदस्त टैक्स वसूली। 2. मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोजगार और सुविधाएं छीनना। पीएम का एक ही कायदा, देश फूंककर मित्रों का फायदा।" केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट- 1। गैस-डीज़ल-पेट्रोल पर ज़बरदस्त टैक्स वसूली। 2। मित्रों को PSU-PSB बेचकर जनता से हिस्सेदारी, रोज़गार व सुविधाएँ छीनना। PM का एक ही क़ायदा, देश फूँककर मित्रों का फ़ायदा। — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) March 14, 2021 जी दरअसल राहुल गांधी और उनकी पार्टी कांग्रेस लगातार देश में तेल की बढ़ती कीमतों का मुद्दा उठा रही है और सरकार से जनता को राहत देने की मांग कर रही है। आप सभी को याद हो तो इससे पहले भी राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधाते हुए कहा था कि, 'एलपीजी, पेट्रोल, और डीजल पर आम जन से अंधाधुंध टैक्स वसूली करके केंद्र सरकार अपने 'मित्र' वर्ग का टैक्स व कर्ज माफ कर रही है।' इस तरह राहुल गाँधी कई बार BJP सरकार को अपने निशाने पर ले चुके हैं। वहीं कई बार उन्हें इनके बदले में जवाब भी मिल चुका है। फेसबुक पर लाइव होकर गायक ने की आत्महत्या की कोशिश, है अस्पताल में भर्ती सचिन वाजे की गिरफ्तारी पर बोले संजय राउत- 'यह सब महाराष्ट्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए किया जा रहा है' साउथ के सबसे बड़े डायरेक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा, श्रुति हासन समेत इन लोगों ने व्यक्त की संवेदना