चुनाव प्रचार के अंतिम दिन राहुल ने किया जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर बीजेपी का घेराव

सोलन : चुनाव प्रचार के आखिरी दिन हिमाचल प्रदेश के सोलन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने बेरोजगारी, किसान, जीएसटी और नोटबंदी के मुद्दे पर भाजपा को घेरा। उन्होंने कहा कि नोटबंदी से उन्होंने देश को सबसे बड़ा चोट दिया, भयंकर गलती की, लेकिन आजतक मोदीजी ने इसके लिए माफी नहीं मांगी। 

मायावती ने फिर साधा बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना

विरोधियों पर बोला हमला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल गांधी ने कहा कि नोटबंदी के समय पीएम मोदी ने अपने पूरे कैबिनेट को रेसकोर्स रोड में ताले से बंद कर दिया। किसी की सलाह नहीं मानी। यह सच्चाई है। मुझे एसपीजी से ये बात बताई है, एसपीजी मेरी सुरक्षा करती है, इसलिए मुझे पता है। राहुल ने पीएम मोदी के एयर स्ट्राइक वाले बयान पर तंज कसा कि पीएम में इतना ज्ञान है। उन्होंने एयरफोर्स के लोगों को कहा, घबराओ मत, बादलों से हमें फायदा मिलेगा। रडार, हवाईजहाज को बादलों में नहीं देख पाएगा। जिनको समझ है, उनकी नहीं सुनते, बस अपनी दुनिया में मगन हैं। 

जनसभा को संबोधित करने हिमाचल के सोलन पहुंचे राहुल गांधी

जानकारी के मुताबिक कर्जमाफी को लेकर भी पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा कि केवल 15 लोगों का पांच लाख 55 हजार करोड़ रुपए का कर्ज मोदीजी ने माफ किया। उन्होंने लोगों से पूछा कि आप जो यहां सेब उगाते हैं, जो छोटे व्यवसाय करते हैं, उनका कितना कर्ज माफ किया तो भीड़ से आवाज आई- एक भी रुपया नहीं। राहुल ने कहा कि मोदीजी यहां चाइना का सेब मंगाते हैं। 

रोड शो करने बुरहानपुर पहुंची साध्वी प्रज्ञा की अचानक बिगड़ी तबियत

अपनी आखिरी रैली में बोले पीएम मोदी, 3-4 दिन से सुन रहा हूँ, अबकी बार 300 पार

नितिन गडकरी ने बताई क्या है? गोवा के सीएम सावंत के लिए चुनौती

Related News