नई दिल्ली: भाजपा के IT चीफ अमित मालवीय ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी का एक वीडियो साझा किया है, जिसमें राहुल गांधी कथिततौर पर एक नाइटक्लब में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। भाजपा के IT सेल चीफ अमित मालवीय के अलावा कई अन्य भाजपा नेताओं ने भी राहुल के इस वीडियो को साझा की है। अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जब मुंबई पर हमला हुआ था, तब भी राहुल गांधी नाइटक्लब में थे। बिना तारीख वाले वीडियो में राहुल गांधी एक मित्र के साथ डिम लाइट वाले नाइटक्लब में नज़र आ रहे हैं, जिसके बैकग्राउंड में लोग लाउड म्यूजिक पर डांस कर रहे हैं। हालांकि, Newstracklive इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वीडियो काठमांडू के एक लोकप्रिय नाइट क्लब में शूट किया गया था। राहुल गांधी सोमवार को नेपाल की राजधानी में अपनी पत्रकार मित्र सुम्निमा उदासी के विवाह में शामिल होने के लिए मैरियट होटल पहुंचे थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राहुल इन दिनों निजी दौरे पर नेपाल गए हुए हैं। यह वीडियो इसी दौरे का बताया जा रहा है। वीडियो में वे कथिततौर पर काठमांडु में फेमस नाइटक्लब Lord of the Drinks में पार्टी करते दिखाई दे रहे हैं। क्लिप वायरल होने के बाद भाजपा ने कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने तंज कसते हुए कहा है कि, 'राहुल गांधी क्या कर रहे हैं, यह उनका व्यक्तिगत मामला है। मगर जब राजस्थान के जोधपुर में हिंसा हो रही है, राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है, राजस्थान जल रहा है। इस पर चिंता प्रकट करने की जगह राहुल गांधी नेपाल में नाइटक्लब में पार्टी करते नजर आ रहे हैं।' पीएम मोदी के दौरे पर जर्मनी में लहराया गया 'भगवा' ध्वज, भड़क गया विपक्ष 'तू छोड़ रहा है...', जेल से ही अखिलेश यादव पर आज़म खान ने कसा तंज, मीठी ईद पर बढ़ी कड़वाहट निजी यात्रा पर नेपाल पहुंचे राहुल गांधी, 5 दिनों तक वहीं रहेंगे