भिवंडी : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज भिवंडी की एक अदालन में मानहानि से जुड़े एक मामले की सुनवाई के लिए पेश हुए। इस मामले में कोर्ट ने आज राहुल गाँधी को इस ममेल में जमानत दे दी है। इस मामले की अगली सुनवाई 28 जनवरी को होगी। दरअसल वर्ष 2014 की एक चुनावी रैली में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने चुनावी रैली में आपत्तीजनक बात कही थी। जिसमें उन्होंने आरएसएस के नेता को महात्मा गांधी की हत्या का दोषी बताया था। जिसके बाद आरएसएस के पदाधिकारी ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया था। राहुल ने इस मामले में 1 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मामले में उन्होंने जो बयानबाजी की है वे उस पर कायम हैं। जो संबोधन उन्होंने किया था उसमें जो आरोप लगाए थे वे सही हैं।