कांग्रेस के लिए 'राहु' बन चुके हैं राहुल गांधी - सीएम शिवराज के तीखे बोल

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए उन्हें ‘राहु’ कहा है. दरअसल,  राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने के बाद उन्हें सरकारी आवास खाली करने के लिए नोटिस दिया गया था. इस पर कांग्रेस जनता के बीच सहानुभूति बटोरने में लगी हुई है. इन सब के बीच सीएम शिवराज ने राहुल गांधी के बयानों को OBC वर्ग का अपमान करार दिया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के ऊल-जुलूल बयानों की एक पूरी शृंखला है. यह शृंखला दर्शाती है कि उनकी सोच क्या है. कांग्रेस देश के लिए समस्या है और कांग्रेस की समस्या राहुल गांधी हैं.

सीएम शिवराज ने आगे कहा कि पूरे देश में अमृतकाल चल रहा है,  मगर कांग्रेस पर राहुकाल चल रहा है. राहुल गांधी कांग्रेस के लिए राहु बन चुके हैं. यदि राहुल नेहरू-गांधी परिवार से न होते, तो कहां होते, यह पूरा देश जानता है, इसे बताने की आवश्यकता नहीं. मगर, कांग्रेस के गुलाम नेता उनको जबर्दस्ती राष्ट्रीय नेता बनाने में लगे हैं. चौहान ने कहा कि वास्तविकता यह है कि राहुल, नेहरू-गांधी परिवार के सबसे नाकाम, सबसे कमजोर, गैर जिम्मेदार, लापरवाह और अहंकारी नेता हैं.

सीएम चौहान ने कहा कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब राहुल गांधी ने अपनी ही सरकार  (मनमोहन सरकार) द्वारा लाए गए अध्यादेश को फाड़ दिया था. पूर्व पीएम रहते हुए मनमोहन सिंह की स्थिति सबको पता है. राहुल गांधी अलग-अलग वर्गों का अनादर कर रहे हैं. वे चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं. सीएम शिवराज ने कहा कि पिछड़ा वर्ग राहुल और कांग्रेस को कभी माफ करेगा. 

राजस्थान: बाइक को रौंदती हुई निकल गई बोलेरो, हादसे में माँ-बेटे की दर्दनाक मौत, बाप-बेटी घायल

उमेश पाल हत्याकांड के 9 गुनहगार, 6 मारे गए, 3 फरार

'मोजाम्बिक में मेरा शानदार स्वागत हुआ..', विदेश मंत्री जयशंकर ने भारत निर्मित ट्रेन में किया सफर

Related News