जी हाँ जनाब अब तो देखा जाए तो बॉलीवुड के कई फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के समर्थन में सामने आए है तभी तो सुनने में आया है कि, फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी मधुर का फूल टू समर्थन किया है. वैसे भी फिल्ममेकर मधुर भंडारकर की आगामी फिल्म 'इंदु सरकार' के बारे में जो के अपने रिलीज होने से पहले ही सुर्खियों में आ गई है. इस फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. बता दे कि, अभिनेत्री कीर्ति कुल्हारी व एक्टर निल नितिन मुकेश के दमदार अभिनय से सजी फिल्म इंदु सरकार के पूर्व में कुछ पोस्टर भी रिलीज हुए थे तथा अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है. बता दे कि, 1973 की इमरजेंसी पर बन रही निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'इंदु सरकार' में एक्टर नील हमे संजय गांधी के किरदार में नजर आने वाले है. 1975 से 1977 तक भारत में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर के समय पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी के बारे में अभी ज़्यादा खुलासा नहीं किया गया है. इस फिल्म पर मधुर व कांग्रेस के नेता आमने सामने हो चले है. वैसे भी पूर्व में मधुर यह कह चुके है कि मेरी इस फिल्म में 70 प्रतिशत स्क्रिप्ट फिक्शन है बाकि 30 प्रतिशत ही रियल है . उसके बावजूद भी आखिर इतना हंगामा क्यों है भाई. जिसके बाद अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी मधुर का फूल टू समर्थन करते हुए कहा है कि, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भंडारकर के सवालों का जवाब देना चाहिए. बता दें कि कांग्रेस पार्टी भंडारकर की अगली फिल्म 'इंदु सरकार' का विरोध कर रही है. इस वजह से शनिवार को पुणे में फिल्म की प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंगामा हो गया था. अमेरिका में आलिया पर अटैक.... समांथा को सेक्स पसंद...