राहुल का पीएम के ऊपर हमला, कहा झूठ बोलते है मोदी

गोवा: राहुल गांधी नोटबंदी के बाद से ही सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जबरदस्त हमला बोल रहे है ऐसे में राहुल ने गोवा में संबोधित करते हुए पीएम मोदी पर हमला बोला है. जिसमे उन्होंने नोटबंदी को एक खेल बताया है. उन्होंने कहा कि देश में नोटबंदी से 99 % गरीब लोग परेशान हुए है. उन्होंने कहा है कि मोदी जी की नोटबंदी में एक तरफ  99 % गरीब लोग है वही दूसरी तरफ 1 % आमिर लोग है. गाँधी ने कहा है कि प्रधानमंत्री ने माल्या का पैसा माफ़ कर दिया है. वही नोटबंदी से देश की गरीब जनता को परेशान कर रहे है. 

राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी ने सिर्फ गरीबो का पैसा छीना है. गरीबो का पैसा लेकर उन्होंने बैंक चालू किये है. वे अपने चुनाव के समय किये गए वादों को भूल रहे है. पीएम मोदी ने चुनाव के समय विदेशो में जमा कालाधन लाने को कहा था. किन्तु उनसे यह काम तो नही हो पाया उल्टा देश कि जनता को आर्थिक गरीबी में धकेल दिया. 

नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा है कि मोदी जी सुपर प्लानर है. वे देश कि जनता को धोखे में रखते है. साथ ही मोदी जी पर झूठ बोलने का भी आरोप गांधी ने लगाया है .

मोदी के दरबार में राहुल, कहा-कर्ज माफ करों

Related News