स्वामी अग्निवेश पर झारखंड में हुई मारपीट की घटना को लेकर कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा को घेरते हुए 'मुस्लिम पार्टी' विवाद पर भी जवाब दे दिया है. राहुल गांधी अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं लाइन में खड़े सबसे शक्तिशाली शख्‍स के आगे झुक जाता हूं. एक शख्‍स की ताकत और सत्ता ही मेरे लिए महत्वपूर्ण है. मैं सत्ता की ऊंच-नीच को बनाए रखने के लिए घृणा और भय का उपयोग करता हूं. मैं निर्बलों की तलाश करता हूं और उन्हें कुचल देता हूं. मैं सभी जीवित प्राणियों को अपने लिए उनकी उपयोगिता के आधार पर स्थान देता हूं. बताइए, मैं कौन हूं?' राहुल ने इस ट्वीट के साथ स्‍वामी अग्निवेश की पिटाई का वीडियो भी डाला है. कांग्रेस मुसलमानों की पार्टी पर राहुल का जवाब इससे पहले मंगलवार को राहुल गांधी ने एक ट्वीट किया, जिसके जरिए उन्‍होंने समझाने की कोशिश की है कि आखिर कांग्रेस 'किसकी पार्टी' है. उन्‍होंने ट्वीट में लिखा, 'मैं पंक्ति में आखिर में खड़े व्‍यक्ति के साथ हूं. शोषित, हाशिये पर खड़े और सताए गए लोगों के साथ हूं. उनका धर्म, उनकी जाति, आस्था मेरे लिए खास मायने नहीं रखती. जिन्हें भी दर्द है, पीड़ा है, मैं उन्हें गले लगाना चाहता हूं. मैं नफरत और डर को मिटाना चाहता हूं. मुझे सभी जीवों से प्यार है. मैं कांग्रेस हूं....' गौरतलब है कि इन दिनों राहुल के ट्वीट की भाषा जरा बदली बदली नज़र आ रही है . RSS और AIMIM एक ही सिक्के के पहलू मोदी से अधिक भारतीय राहुल राहुल को सिर्फ सत्ता से प्यार- संबित पात्रा