मध्यप्रदेश और मिजोरम में आज विधानसभा चुनाव 2018 के लिए मतदान प्रक्रिया जारी है. वहीं अन्य दो राज्य तेलंगाना और राजषान में चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. आपको बता दें कि इसी कड़ी में तेलंगाना चुनाव प्रचार के लिए जब कांग्रेस अध्यक्षः राहुल गांधी पहुंचे तो उनके साथ अजीब वाक्या घटा. दरससल, हाल ही में राहुल गांधी ने महबूबनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. वहीं इस दौरान राहुल ने हिंदी में अपना भाषण दिया. लेकिन उनका भाषण शायद हर किसी को समझ में नहीं आया और इस दौरान राहुल का साथ यहां से कांग्रेस प्रत्याशी रेवंत रेड्डी ने किया. बता दें कि रेवंत रेड्डी ने यहां की कोडंगल सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. राहुल के भाषण को उन्होंने तेलुगू में अनुवाद कर दिया. बता दें कि रेवंत रेड्डी कांग्रेस के दिग्गज नेता माने जाते हैं और मौजूदा समय में तेलंगाना में कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष है. वे टीडीपी छोड़कर कांग्रेस में आए हैं. वे इस सीट से टीआरएस के पटनम नरेंदर रेड्डी, बीजेपी के नागुराव नामोजी और बीएलएफ के वेंकटेश्वरुलू के खिलाफ हैं. ख़ास बात यह है कि कोडंगल विधानसभा से रेवंत रेड्डी विधायक हैं. 2014 के विधानसभा चुनाव में टीडीपी से रेवंत रेड्डी ने टीआरएस के उम्मीदवार गुरुनाथ रेड्डी को पराजित कर दिया था. राजस्थान चुनाव: पीएम मोदी की जाति पूछने वाले कांग्रेस नेता जोशी को चुनाव आयोग की क्लीन चिट मध्यप्रदेश चुनाव: 2 बजे तक 35 प्रतिशत दाल चुके वोट, चुनाव आयोग ने दिए दोबारा मतदान के संकेत मध्यप्रदेश चुनाव: राज्य में 1.30 बजे तक 33 फीसदी मतदान, ईवीएम की खराबी पर ओ पी रावत ने दिया बड़ा बयान विधानसभा चुनाव 2018 : मिजोरम का राजनीतिक इतिहास, ना इंच में ना फुट में बीजेपी, कांग्रेस लगाएगी हैट्रिक ?