राहुल गाँधी बोले- कोरोना वैक्सीन के लिए सरकार की कोई तैयारी ना होना बेहद खतरनाक

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने देश में कोरोना वायरस के वैक्सीन तक पहुंच के लिए उचित और समग्र रणनीति के कोई संकेत नहीं मिलने और सरकार की तरफ से कोई तैयारी नहीं होने का आरोप लगाया है।  इसके साथ ही उन्होंने आज गुरुवार को कहा है कि ऐसा होना खतरनाक है. 

राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट करते हुए लिखा कि, ‘‘कोरोना वायरस की वैक्सीन तक पहुंच की एक उचित और समग्र रणनीति अब तक बन जानी चाहिए थी. किन्तु अब तक इसके कोई संकेत नहीं मिले हैं. भारत सरकार की कोई तैयारी नहीं होना खतरनाक है.’’ गौरतलब है कि दिन पहले राहुल गांधी ने कहा था कि सरकार को कोरोना वायरस की वैक्सीन के इस्तेमाल, इसके वितरण के प्रबंध पर अभी से काम करना चाहिए.  

आपको बता दें कि देश में एक दिन में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 75,760 नए मामले दर्ज किए गए हैं।  जिसके बाद के बाद गुरुवार को देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 33,10,234 हो गई. देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की तादाद बढ़कर 60,472 हो गई है.

जयराम मंत्रीमंडल के दो मंत्रियो ने की नड्डा और अनुराग से मुलाकात, बढ़ी राजनीतिक हलचल

नहीं कर पा रहा न्याय.... कहते हुए शिवसेना सांसद संजय जाधव ने दिया इस्तीफा

कोरोना पर उच्च न्यायालय के सुझाव के बाद योगी सरकार ने कही ये बात

Related News