राहुल गाँधी ने शेयर किए आंकड़े, बोले- कोरोना मृत्यु दर ने खोली गुजरात मॉडल की पोल

नई दिल्ली: कोरोना वायरस महामारी देश में लगातार तेजी से फैलता जा रहा है. लगातार हजारों मामले आ रहे हैं और सैकड़ों लोगों की जान जा रही है. गुजरात देश का ऐसा प्रदेश है जहां कोरोना से होने वाली मौतों की मृत्यु दर सबसे ज्यादा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसी मसले पर अब गुजरात सरकार को निशाने पर लिया है, राहुल गांधी ने कहा कि गुजरात मॉडल की असलियत पूरी तरह से उजागर हो गई0 है.

मंगलवार को राहुल गांधी ने कुछ आंकड़े शेयर किए, जिसके मुताबिक, गुजरात में कोरोना वायरस की मृत्यु दर 6.25 फीसदी है, जो सबसे ज्यादा है. यहां तक कि राष्ट्रीय मृत्यु दर से लगभग दोगुना है. राहुल ने अपने ट्वीट में गुजरात की तुलना कांग्रेस शासित प्रदेशों से की है. राहुल गांधी के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक:-

• गुजरात: 6.25%

• महाराष्ट्र: 3.73%

• राजस्थान: 2.32%

• पंजाब: 2.17%

• पुडुचेरी: 1.98%

• झारखंड: 0.5%

• छत्तीसगढ़: 0.35%

आपको बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 23 हजार से ज्यादा है, जबकि यहां पर 1400 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. कुल मामलों के हिसाब से गुजरात शीर्ष 5 प्रभावित राज्यों में शामिल है. यदि तमिलनाडु से गुजरात की तुलना करें तो वहां कुल मामले 44 हजार से ज्यादा हैं, लेकिन मौत 435 लोगों की हुई है. यानी तक़रीबन दोगुने केस में तीन गुना कम मौतें. यही वजह है कि गुजरात को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

सेविंग करना है बहुत जरूरी, इन तरीकों को अपनाकर होगी बचत

सुशांत की मौत बर्दाश्त नहीं कर पाई भाभी, हुई मौत

सुशांत की मौत की खबर से सदमे में हैं गांव-वाले, अब तक नहीं जला चूल्हा

 

Related News