राहुल गांधी का मोदी सरकार पर हमला, बताया- केंद्र ने क्यों बढ़ाई महंगाई ?

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर महंगाई के मुद्दे पर हमला बोला है. राहुल ने शनिवार ट्वीट करते हुए दावा किया है कि इस सरकार ने 'बेरोजगारी, महंगाई और गरीबी बढ़ाई' है. कांग्रेस नेता ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महँगाई, ग़रीबी. और सिर्फ़ मित्रों की कमाई.' विधानसभा चुनाव के प्रचार के लिए असम पहुंचे राहुल गांधी ने यह ट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बंगाल रैली से पहले किया.

राहुल ने अपने ट्वीट के साथ एक अखबार की कटिंग भी साझा की है. जिसमे दावा किया है कि एक तिहाई लोग मध्यम आय वर्ग से नीचे चले गए. इसके मुताबिक, कोरोना संक्रमण काल के पहले 9.9. करोड़ लोग मध्य वर्ग आय में शामिल थे, जिनकी तादाद घटकर 6.6 करोड़ ही रह गई है. वहीं वर्ष 2011 से वर्ष 2019 के दौरान 5.7 करोड़ लोग निम्न आय वर्ग से निकलकर मध्य आय वर्ग में शामिल हुए थे. दावा किया गया है कि हर दिन डेढ़ सौ रुपये या उससे कम कमाने वालों का आंकड़ा 7.5 करोड़ के पार पहुंच चुका है.

इससे पहले राहुल गांधी ने ईंधन एवं गैस की बढ़ती कीमत और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की कथित बिक्री को लेकर रविवार को केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया था. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, 'केंद्र सरकार की दोनों हाथों से दिनदहाड़े लूट... नंबर एक, गैस-डीजल-पेट्रोल पर भारी कर की वसूली. नंबर दो, मित्रों को पीएसयू-पीएसबी बेचकर जनता से उसकी हिस्सेदारी, रोजगार एवं सुविधाएं छीनना.'  

 

चलती कार पर अचानक आ गिरा आसमान में उड़ता एयरप्लेन, हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत

ममता के विरुद्ध चुनाव आयोग पहुंची भाजपा, फिर किया ये काम

राहुल गांधी आज आईओसी रिफाइनरी कर्मचारियों से करेंगे बातचीत

Related News