संघ प्रमुख भागवत के बयान पर बोले राहुल- सच्चाई आप भी जानते हैं, चीन ने हड़पी जमीन

नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और RSS चीफ मोहन भागवत पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि चीन ने हमारी भूमि हड़प ली है। भारत सरकार और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने ऐसा होने देने की इजाजत दी है।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिक्रिया मोहन भागवत के उस बयान पर आया है जिसमें उन्होंने नागपुर में शस्त्र पूजन के बाद संबोधन में कहा था कि कोरोना महामारी के संकट काल में चीन ने अपने सामरिक बल के गर्व में, अभिमान में अपनी सीमाओं का जो अतिक्रमण किया और जिस तरह का व्यवहार किया और कर रहा है, सिर्फ हमारे साथ नहीं, पूरे विश्व के साथ, वो तो सारी दुनिया के सामने जाहिर है।

भागवत के बयान पर प्रतिक्रिया करते हुए कांग्रेस नेता राहुल ने कहा कि कहीं न कहीं भागवत सच्चाई अवश्य जानते हैं, किन्तु वे इसका सामना करने में डरे हुए हैं। राहुल ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'अंदर ही अंदर श्री भागवत सच जानते हैं। वह केवल इसका सामना करने से डर रहे हैं। सच्चाई यह है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है और भारत सरकार और RSS ने ऐसा होने की इजाजत दी है।'

ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान तो महिला ने सिपाही को पीटा, वीडियो वायरल

फिर गरमाया CAA का मुद्दा, संघ प्रमुख मोहन भागवत ने दिया बड़ा बयान

बिहार चुनाव: चुनावी रैली में बोले नितीश- मुझे सत्ता से हटाना चाहते हैं शराब माफिया

 

Related News