2019 का चुनाव अमेठी की आजादी का है - स्मृति ईरानी

अमेठी : अपने तीन दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची केंद्रीय मंत्री व भाजपा उम्मीदवार स्मृति ईरानी लगातार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर हमलावर हैं। शुक्रवार को एक संस्थान में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में स्मृति ईरानी ने कहा कि, 2019 का चुनाव अमेठी की आजादी का है। अमेठी यहां के लापता सांसद के चंगुल से आजाद हो। कहा कि, भगवान श्रीरामचंद्रजी का वनवास 14 साल में पूरा हुआ था, अमेठी का वनवास 15 साल में समाप्त होगा।  

तमाम रुकावटों के बाद हो गया फैसला, इस तारीख को रिलीज होगी 'पीएम नरेंद्र मोदी'

कुछ ऐसा बोली स्मृति ईरानी 

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को मुंशीगंज स्थित गेस्ट हाउस से स्मृति का काफिला अमेठी की सड़कों पर निकला। तिलोई, जगदीशपुर होते हुए स्मृति जायस में आयोजित ओबीसी सम्मेलन में पहुंची। यहां उन्होंने अपने चिर परिचत अंदाज में राहुल गांधी पर हमले किए। कहा कि कांग्रेस के कुछ नेता ऐसे थे, जिन्होंने कहा चुनाव लड़ने आयी हैं और एक दिन रह कर चली जाएंगी। लेकिन अमेठी में कुछ ऐसे नेता देखे जिनको अमेठी ने प्यार दिया लेकिन अमेठी के सांसद लापता निकला। 

दिल्ली में डेढ़ घंटा चली स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक, आज कुछ सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर सकती है कांग्रेस

राहुल पर साधा निशाना 

जानकारी के अनुसार अमेठी का ये गौरव है कि पांच विधान सभा सीट पर 4 विधानसभा पर भाजपा का विधायक आप लोगों ने बनाया। स्मृति ने ये भी कहा कि जायस की जनता और अमेठी लोकसभा की जनता इस बात की साक्षी रही अगर किसी गांव में आग लगी तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बाल्टी लेकर खड़े रहे। उन्होंने कहा कि लापता सांसद बुढ़न माई मंदिर आज तक नहीं पहुंचे। राहुल गांधी दूसरी जगह से पर्चा भरे हैं।

कुमारस्वामी ने पीएम मोदी पर लगाया गंभीर आरोप, कहा - वोट के लिए कराया भारत-पाक संघर्ष

लोकसभा चुनाव : आज रोड-शो के बाद नामांकन दाखिल करेंगी डिम्पल यादव

मिशन शक्ति को लेकर नासा ने की थी आलोचना, अब कहा - इसरो के साथ जारी रहेगा सहयोग

 

Related News