नई दिल्ली : नेशनल हेरॉल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी की मुश्किलें लगातार बढ़ती ही जा रही है. अब उन्हें इस मामले में इनकम टैक्स विभाग ने 100 करोड़ का टैक्स नोटिस भेज दिया है. बताया जा रहा है कि एजेएल से संबंधित उनकी आय के पुनर्मूल्यांकन के बाद आयकर विभाग ने राहुल और सोनिया को यह नोटिस थमाया है. प्राप्त मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, यह रकम उससे बहुत अधिक है, जो उन्होंने साल 2011-12 में घोषित की थी. आपको बता दें कि उस अवधि में राहुल गांधी ने 68.12 लाख रुपये का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल किया था. लेकिन यह हालिया राशि अरबों में पहुँच गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, इस आदेश में बताया गया है कि उन्होंने अपनी आय में करोड़ों रुपये कम बताए हैं जिसकी जानकारी एक रिपोर्ट में मिली है और आयकर विभाग का इस पर कहना है कि राहुल गांधी ने एजेएल से जुड़ी अपनी 154.96 करोड़ रुपये की आय को छिपाया है. साथ ही उनका माँ सोनिया गांधी ने इस दौरान एजेएल से हुई 155.41 करोड़ रुपये की कमाई को छिपाया है. जहां अब आईटी विभाग ने बताया कि दोनों की छिपी हुई आय 300 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है और इस मामले में 100 करोड़ की देनदारी है. सपा-बसपा गठबंधन पर बोले राहुल - हमें कम आंकना एक भूल राफेल विरोधी लॉबी के दबाव के कारण विमान सौदे का विरोध कर रहे हैं राहुल- कानून मंत्री लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका, प्रिय दत्त ने किया लड़ने से इंकार आज होगी महागठबंधन दलों के बीच बैठक, कई मुद्दों पर होगी चर्चा