कर्नाटक: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर करारा हमला बोला हैं. उन्होंने अमित शाह के उस बयान का जवाब दिया हैं जिसमें शाह ने विपक्ष की तुलना जीव जंतुओं से की थी. राहुल ने आज कर्नाटक के कोलार में मौजूद थे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि, 'विपक्षी दलों की तुलना जानवरों से करना अपमानजनक है. यह उनकी मानसिकता को दर्शाता है जो दलितों, आदिवासियों, अल्पसंख्यकों और यहां तक की उनके अपने पार्टी नेताओं को बेकार समझते हैं.' राहुल ने कहा कि 'पूरे विपक्षी दलों को जानवर को कह रहे हैं ... अमित शाह और भाजपा आरएसएस के मूल दर्शन के अनुसार - इस देश में केवल दो गैर-जानवर हैं वो हैं नरेंद्र मोदी और वहां अमित शाह.' राहुल ने शाह को घेरते हुए कहा कि, 'उनकी नजरों में बाकी सब जानवर हैं. यह ठीक है, यही वह तरीका है जिससे उन्होंने दुनिया को देखा है. यह एक अपमानजनक वक्तव्य है, लेकिन हम अमित शाह को बहुत ज्यादा गंभीरता से नहीं लेते हैं.' कांग्रेस प्रमुख ने शाह समेत पूरी भारतीय जनता पार्टी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'यह मानसिकता है कि इस में केवल दो या तीन लोग हैं देश जो किसी चीज के लायक हैं, जो सब कुछ समझते हैं और बाकी सब एक बेकार व्यक्ति हैं.' आपको बता दें कि अमित शाह ने पिछले दिनों विपक्षी नेताओं की तुलना बाढ़ में फंसे जानवरों से की थी. उन्होंने कहा था कि मोदी से डरकर विपक्ष एकता की बात कह रहा है. विपक्षी नेताओं का एक साथ आना ऐसा ही है, जैसे बाढ़ आने पर सांप, बिच्छू, नेवला, बिल्ली, कुत्ते वगैरह सब जानवरों का आपसी लड़ाई भूलकर जान बचाने को एक ही पेड़ पर चढ़ जाना. अरबों डॉलर के भ्रष्टाचार मामले में अदालत में पेश हुए जैकब जुमा अमेरिकी प्रतिबन्ध पर रूस ने दिए कड़े कदम उठाने के संकेत रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर से सीबीआई ने की पूछताछ