राहुल गांधी ने जारी किया इकोनॉमिक सीरीज़ का आखिरी वीडियो

नई दिल्ली: इस समय आर्थिक हालात को लेकर राहुल गाँधी लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अब एक बार फिर उन्होंने यही किया है. इस बार सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने इकोनॉमी सीरीज़ का आखिरी वीडियो जारी कर दिया है. आप देख सकते हैं अपने ट्विटर पर राहुल गांधी ने एक वीडियो ट्वीट किया है. इस वीडियो को ट्वीट कर वह लिखते हैं, ''अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ. वादा था 21 दिन में कोरोना ख़त्म करने का, लेकिन ख़त्म किए करोड़ों रोज़गार और छोटे उद्योग.

मोदी जी का जनविरोधी 'डिज़ास्टर प्लान' जानने के लिए ये वीडियो देखें.'' जी दरअसल इकोनॉमी सीरीज़ के आखिरी वीडियो में राहुल गांधी ने असंगठित क्षेत्र का मुद्दा उठाया है. आप देख सकते हैं इस वीडियो में राहुल गांधी ने कहा, ''कोरोना के नाम पर जो किया वो असंगठित क्षेत्र पर तीसरा हमला था. गरीब लोग रोज, छोटे उद्योगों से जुड़े लोग रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं. जब आपने बिना किसी नोटिस के लॉक डाउन किया, आपने इनके ऊपर आक्रमण किया. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि 21 दिन की लड़ाई होगी, असंगठित क्षेत्र की रीढ़ की हड्डी 21 दिन में ही टूट गयी.''

इसके अलावा अपने वीडियो में उन्होंने आगे कहा, ''लॉक डाउन के बाद खोलने का समय आया, कांग्रेस पार्टी ने एक बार नहीं अनेक बार सरकार से कहा कि गरीबों की मदद करनी ही पड़ेगी. न्याय योजना जैसी एक योजना लागू करनी पड़ेगी, बैंक खाते में सीधे पैसा डालना ही पड़ेगा. नहीं किया गया. हमने कहा कि छोटे और लघु उद्योगों के लिए एक पैकेज तैयार कीजिए, उनको बचाने की जरूरत है. बिना इस पैसे के यह नहीं बचेंगे. उल्टा सरकार ने 15-20 अमीर लोगों का लाखों करोड़ का टैक्स माफ किया.''

इसी के साथ वह यह भी बोले, "लॉकडाउन कोरोना पर आक्रमण नहीं था, लॉकडाउन हिंदुस्तान के गरीबों पर आक्रमण था. हमारे युवाओं के भविष्य पर आक्रमण था. लॉकडाउन मजदूर किसान और छोटे व्यापारियों पर आक्रमण था. हमारी असंगठित अर्थव्यवस्था पर आक्रमण था. हमें इस बात को समझना होगा, इस आक्रमण के खिलाफ हम सबको खड़ा होना होगा.'' आप सभी को बता दें कि इससे पहले भी राहुल ने एक वीडियो जारी किया था. उस दौरान उन्होंने वीडियो में जीडीपी और जीएसटी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा था.

विद्युत विभाग की लापरवाही, किसान को भेजा 3.71 करोड़ का बिजली बिल

कोरोना केस: अमेरिका में कुल 65 लाख लोग संक्रमित, ब्राजील में हुई 1.27 लाख मौत

24 घंटे में हुआ दूसरा मर्डर, मॉर्निंग वॉक पर निकले जिम कोच को मारी गोली

Related News