राहुल गांधी ने बांधे CM बघेल की तारीफों के पूल, कही ये बड़ी बातें

रायपुर: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ सरकार और सीएम भूपेश बघेल की खूब प्रशंसा की है। राहुल गांधी ने कहा है कि आपने सच में समावेशी समाज की भलाई के लिए अथक प्रयास किया है। इसके अतिरिक्त राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ कांग्रेस को जिला/शहर कांग्रेस कार्यालयों के उद्घाटन पर बधाई दी।

राहुल गांधी ने कहा कि समावेशी समाज के लिए अपनी महत्वाकांक्षी दृष्टि को साकार करने की दिशा में अथक प्रयास करने के लिए मैं छत्तीसगढ़ सरकार एवं हमारे सीएम भूपेश बघेल की प्रशंसा करना चाहता हूं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, नरवा गढ़वा धुरवा बारी योजना जैसी योजनाएं सामाजिक न्याय एवं कल्याण के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की प्रतिबद्धता को दिखाती हैं। छोटे किसान हों, दलित हों, आदिवासी हों, ओबीसी हों या महिलाएं, समाज के प्रत्येक वर्ग को हमारे जन-समर्थक एजेंडे से लाभ हुआ है। कांग्रेस पार्टी का कहना है कि एक समाज को तभी परिवर्तित किया जा सकता है जब वह अपने सबसे कमजोर सदस्यों को सशक्त बनाए।

आगे उन्होंने कहा- मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि राजीव गांधी की जयंती पर 26 लाख से ज्यादा किसानों को राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत एक और किस्त जारी की जा रही है। यह योजना हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में संसाधनों को कुशलतापूर्वक स्थानांतरित करने के जरिए हमारे गांवों को बदलने के उनके दृष्टिकोण पर खरी उतरती है। राजीव गांधी न्याय योजना कोरोना महामारी के चलते खास तौर पर लाभदायी रही है क्योंकि किसानों को अपनी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ा। लोगों के हाथों में सीधे पैसा डालने की यह प्रतिबद्धता एक गेम चेंजर रही है तथा प्रशंसा के पात्र है। मैं छत्तीसगढ़ कांग्रेस को भी जिला/नगर कांग्रेस दफ्तर के उद्घाटन पर बधाई देना चाहता हूं। यह हमारे सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो भारत के विचार की रक्षा के लिए निडर होकर लड़ते हैं। आपका योगदान हमारे संघर्ष की लौ को जीवित रखता है। मुझे भरोसा है कि आपके साहस एवं प्रतिबद्धता से कांग्रेस पार्टी मजबूती से आगे बढ़ेगी। मैं आप सभी की कामयाबी की कामना करता हूं।

'दरी बिछाने का काम भी करूंगा', आखिर क्यों CM शिवराज ने दिया ये बड़ा बयान?

गौतस्करी मामला: TMC नेता अनुब्रत मंडल को बेल या जेल ? आज CBI कोर्ट में होगी सुनवाई

'अगर पार्टी कहेगी तो...', चुनाव लड़ने के सवाल पर पूर्व सीएम विजय रुपाणी ने तोड़ी चुप्पी

Related News