बिहार चुनाव: तीसरे चरण के मतदान से पहले बोले राहुल- 'किसानों के कर्ज माफ़, बिजली बिल हाफ'

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव होने के लिए तीसरे चरण का मतदान होने में कुछ ही समय शेष है। जी दरअसल तीसरे चरण का मतदान कल यानी 7 नवम्बर को होने वाला है। अब इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक ट्ववीट कर फिर से तुक्का मारा है। जी दरअसल उन्होंने बिहार के युवकों को नौकरी के लिए तैयार रहने को कह दिया है। आप देख सकते हैं ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा है कि, 'बिहार में महागठबंधन की सरकार बन रही है जो हर हाल में युवाओं तक रोजगार पहुंचाएगी।'

जी दरअसल अपने ट्वीट में राहुल लिखते हैं, 'हो जाओ तैयार अब महागठबंधन सरकार आप तक पहुँचाएगी रोज़गार किसान का क़र्ज़ माफ़ बिजली बिल हाफ़ बेटियों को मुफ़्त शिक्षा और इन्साफ़ सब वर्गों की तरक्क़ी से बाधाएँ साफ़ उद्योग-व्यापार लगाएँगे नया बिहार बनाएँगे #बोले_बिहार_महागठबंधन_सरकार' वैसे इस ट्वीट से उन्होंने बहुत कुछ साफ़ कर दिया है। वैसे आपको हम यह भी बता दें कि तीसरे चरण का मतदान होने के बाद रिजल्ट आने वाले 10 नवम्बर को आ जाएंगे। मतदान से पहले सभी दलों के नेताओं व उम्मीदवारों ने बीते गुरुवार को अपनी अपनी पूरी एनर्जी लगा डाली।

सभी ने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं छोड़ी। वैसे प्रचार प्रसार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा, लोजपा चिराग पासवान सहित अन्य नेता पूरे दिन विभिन्न चुनाव क्षेत्रों में जनसभाओं में शामिल हुए। आपको बता दें कि इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, विनोद नारायण झा, रमेश ऋषिदेव, नरेंद्र नारायण यादव, बीमा भारती, लक्ष्मेश्वर राय, खुर्शीद उफ फिरोज अहमद, वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी, पूर्व मंत्री अब्दुल जलील मस्तान, शरद यादव की पुत्री सुभाषिनी यादव, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर, पूर्व सांसद लवली आनंद, अब्दुलबारी सिद्दिकी, शिवचंद्र राम, रमई राम सहित अन्य प्रमुख नेताओं के भाग्य का फैसला होने वाला है।

2021 में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे कमल हासन, कहा- 'रजनीकांत से मांगूंगा समर्थन'

आईएमसी चुनाव: 12 दिसंबर को किया जाएगा अंतिम वोटर लिस्ट का प्रकाशन

नाबालिग ने नहीं माना नमकीन और ग्लास लाने का हुक्म, शराबियों ने चाक़ू मार-मारकर ले ली जान

Related News