राहुल गांधी ने मोदी के पोस्ट पर ट्वीट करते हुए कहा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं'

नई दिल्ली: पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर भारत सहित दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार हैं. ट्विटर पर उनके 5 करोड़ 33 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं, जबकि वो खुद 2372 लोगों को फॉलो करते हैं. इसी तरह फेसबुक पर उनके पेज पर चार करोड़ 47 लाख 33 हजार 955 लाइक हैं. वहीं, चार करोड़ 46 लाख 10 हजार 232 फॉलोवर्स हैं. इसके अतिरिक्त पीएम नरेंद्र मोदी को इंस्टाग्राम पर 3 करोड़ 52 लाख लोग फॉलो करते हैं, जबकि यूट्यूब पर उनके 45 लाख 10 हजार सब्सक्राइबर्स हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म छोड़ने पर विचार कर रहे हैं. बीते सोमवार को उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'इस रविवार फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर सोशल मीडिया अकाउंट्स को छोड़ने का विचार कर रहा हूं. आप सभी को पोस्ट करता रहूंगा.' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह जानकारी अपने व्यक्तिगत टि्वटर हैंडल @narendramodi पर ट्वीट करके और फेसबुक पेज @narendramodi पर पोस्ट करके दी है.

इसके पश्चात् लोग पीएम नरेंद्र मोदी से सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की मिन्नतें करने लगे. वहीं,  देखते ही देखते ट्विटर पर दुनियाभर में #NoSir टॉप ट्रेंड करने लगा. भारत में भी ट्विटर पर #NoSir टॉप पर, #NarendraModi दूसरे नंबर पर और #modiji तीसरे नंबर पर ट्रेंड करने लगा. पीएम नरेंद्र मोदी सोशल मीडिया पर भारत सहित दुनियाभर में सबसे ज्यादा फॉलोअर्स वाले नेताओं में शुमार हैं. बीते सोमवार को जब पीएम मोदी ने सोशल मीडिया छोड़ने की बात कही, तब  आम नागरिकों के साथ ही देश के बड़े नेताओं ने भी अपनी प्रतिक्रिया जताई है. इस दौरान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर कटाक्ष किया. राहुल गांधी ने पीएम मोदी के पोस्ट को ट्वीट करते हुए कहा, 'नफरत छोड़िए, सोशल मीडिया अकाउंट्स नहीं.'

पीएम मोदी को चाहने वाले लोगों ने उनसे सोशल मीडिया नहीं छोड़ने की मिन्नतें भी की. एक ट्विटर यूजर ने ट्वीट किया, 'प्रिय मोदीजी आप कृपया सोशल मीडिया छोड़कर न जाएं. आपकी कारण से ही मैंने ट्विटर ज्वाइन किया था.' इसके साथ ही फेसबुक पर एक यूजर ने लिखा, 'मोदी हमारे प्रधानमंत्री होने के साथ ही देश की आन-बान-शान भी हैं. सोशल मीडिया पर लगातार अहम विषयों पर अपनी राय रखने के साथ ही हमें प्रोत्साहित भी करते हैं. वो फेसबुक और ट्विटर पर हैं तो लगता है जैसे हमारे बीच में ही हैं. सभी फॉलोअर्स मोदी से लगातार अनुरोध करते रहे हैं. 

1.38 लाख करोड़ के रक्षा बजट पर हुए हस्ताक्षर, रक्षा मंत्रालय ने आवंटन पर बोली ये बात

दिग्विजय ने क्यों लगाया भाजपा पर गंभीर आरोप, शिवराज सिंह ने दिया ऐसा जवाब

5 दिन की मासूम को 20 बार चाकू से गोदकर फेंका, जानिए कैसे बची जान

Related News