अगर राहुल गांधी सहारनपुर आए तो उनके खिलाफ होगी कार्रवाई

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गाँधी आज सहारनपुर दौरे पर जा सकते है. बता दे कि सहारनपुर प्रशासन ने राहुल गाँधी को आने की अनुमति नहीं दी थी, किन्तु शुक्रवार को सहारनपुर के शब्बीरपुर पहुंचे कांग्रेस नेता पीएल पुनिया ने कहा है कि यदि प्रशासन इजाजत नहीं देता है तो भी राहुल सहारनपुर जाएगें. अब इस मामले में डीएम केके पांडे ने कहा कि, राहुल गांधी के सहारनपुर आने से हालात और तनावपूर्ण हो सकते है, ऐसे में राहुल गांधी को सहारनपुर आने की इजाजत नहीं दी गई है. अगर इसके बाद भी राहुल गांधी वहां जाते है तो फिर उनके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी.

बता दे कि राहुल गांधी को आज दोपहर 12:30 बजे सहारनपुर पहुंचना है. यहाँ वह पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे. बता दे कि सहारनपुर के एसएसपी बब्लू कुमार ने कहा कि राहुल गाँधी को सहारनपुर आने की इजाजत नहीं दी गई है.

कांग्रेस नेता पीएल पुनिया शुक्रवार को सहारनपुर के जिला अस्पताल पहुंचे, पुनिया ने कहा कि शब्बीरपुर की हिंसा राज्य सरकार और जिला प्रशासन की नाकामयाबी है. हिंसा पीड़ित लोगो को न्याय और मुआवजा मिलना चाहिए. पुनिया आगे कहते है कि हमने राहुल गाँधी के दौरे को लेकर लिखित में अनुमति मांगी थी किन्तु कोई जवाब नहीं मिला.

मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने ली प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान नींद की झपकी

कांग्रेस ने किया केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को शहीद

सोनिया गांधी के स्वास्थ्य लाभ के लिए किया रूद्राभिषेक एवं महामृत्यंजय जाप

विश्वासघात दिवस : कमलनाथ बोले मोदी सरकार में किसानों के हालात बदतर हुए

Related News