अहमदाबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज से तीन दिन के गुजरात दौरे पर होंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की यात्रा भरूच से प्रारंभ होगी। अपनी यात्रा के तहत राहुल गांधी गुजरात के वडोदरा पहुंच चुके हैं। वे दक्षिण गुजरात के भरूच, तापी, वलसाड़, नवसारी व सूरत जिलले में पहुंचेंगे और उनकी यात्रा का यहां स्वागत किया जाएगा। यात्रा का शुभारंभ वे अहमद पटेल के पुश्तैनी क्षेत्र भरूच से करेंगे। अपनी यात्रा के दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, किसानों व कारोबारियों के साथ चर्चा करेंगे। दक्षिण गुजरात में कांग्रेस पिछले वर्षों में राजनीतिकरूप से कमजोर हुई है लेकिन, अब वह फिर से अपने आपको मजबूत करने में लगी है। राहुल गांधी प्रातः 11 बजे भरूच जिले के जंबुसर के सिटी ग्राउंड में नक्कड़ सभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.30 बजे भरूच जिले के दयादरा गांव में जमीन अधिग्रहण से प्रभावित किसानों से वे भेंट करेंगे। दोपहर 3.30 बजे भरूच जिले के अंकलेश्वर में वालिया चैकड़ी में नुक्कड़ सभा होगी। वे कांग्रेस को गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए मजबूत करने में लगे हैं। अल्पेश ठाकोर हो सकते हैं, कांग्रेस के लिए मजबूत कांग्रेस पार्षद पर लगा नोट के बदले वोट मांगने का आरोप! हार्दिक पटेल ने आरक्षण पर की, कांग्रेस से दो टूक बात आरक्षण पर कांग्रेस का रूख हो स्पष्ट राहुल करें दलित लड़की से शादी: केंद्रीय मंत्री अठावले