टीवी के कलाकार कई बार अपने शो के अनुसार तरह-तरह के रूप लेते हैं. ऐसे ही आज हम आपको टीवी के एक किरदार के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जायेंगे. दरअसल, हम बात कर रहे हैं टीवी शो 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' की जिसमें राहुल सिंह पांच पत्नियों की पति का रोल निभा रहे हैं. शो को काफी पसंद किया जा रहा है लेकिन इस शो की खास बात ये है कि राहुल ने इसमें अब तक इस शो में 75 किरदार निभाए हैं. इस पर कहते हैं 'मैंने अब तक इसमें 75 किरदार निभाए हैं और सभी मेरे दिल के करीब हैं.' जी हाँ, इस पर आप भी यकीन नहीं करेंगे लेकिन जो इस शो को देखता है वो इसे अच्छे से जनता है. राहुल अपने इंटरव्यू में कहते हैं 'किसी भी कलाकार के लिए अलग-अलग किरदार निभाना बहुत ही मुश्किल होता है लेकिन मेरे लिए ये आसान रहा.' उन्होंने कहा 'क्या हाल मिस्टर पांचाल' में 'भोलेनाथ', 'पोस्टमैन', 'हिंगराज बाबा' का किरदार निभाने में उन्हें सबसे ज्यादा मजा आया. वाकई शो को काफी पंसद किया जाता है और ये एक पारिवारिक शो जिसे सभी देखना चाहते हैं. आपको बता दें, राहुल 'रुक जाना नहीं', 'बड़ी दूर से आए हैं' और 'डॉ. भानुमति ऑन ड्यूटी' में भी नज़र आ चुके हैं. ये अक्सर कॉमेडी शो करते हैं क्योंकि वो कहते हैं कॉमेडी उनके खून में है. वहीँ दर्शकों को शो के ज़रिये हँसाना बहुत ही मुश्किल काम है जो हर कोई नहीं कर पाता. शो में देखा ही है एक पति की पांच पत्नियां हैं और सभी अलग-अलग गुण वाली है. या ये कहा जा सकता है ये शो महाभारत की द्रौपदी से प्रेरित है लेकिन इसमें थोड़ा से बदलाव है जो आप देख ही सकते हैं. चैनल ने दी कपिल को चेतावनी, कहा- वक्त पर शूटिंग करो या कॉन्ट्रैक्ट खत्म करो टीवी के राम की जान है खतरे में, कौन मारना चाहता है इन्हें कपिल शर्मा के चक्कर में चैनल को हुआ 35 लाख का नुकसान