2017 में आने वाली समस्त राज्य स्तर,एसएससी,रेलवे जैसी अन्य परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न जो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है. दीर्घकालीन कठिन परिश्रम के पश्चात् मांसपेशियो में होने वाली थकान किस कारण से अनुभव होती है? उत्तर - लैक्टिक एसिड का जमाव टेबलेट या पाउडर वाली दवा की बोतलों में सिलिका की जैली की एक छोटी सी थैली होती है क्यों? उत्तर - सिलिका की जैली नमी को सोख लेती है। कृष्ण छिद्र आंतरिक्ष में एक ऐसा पिंड जो किसी विकिरण को अपने में निकलने नही देता, इसका कारण है- उत्तर - अत्युच्च घनत्व शरीर के आमाशय एवं अंतरंगो का अन्वेषण करने वाली तकनीकी 'एन्डोस्कोपी' किस घटना पर आधारित है? उत्तर - पूर्ण आंतरिक परावर्तन कौन प्रतिभाशाली वैज्ञानिक, इंजीनियर, गणितज्ञ, विद्वान्, कलाकार, मूर्तिकार, संगीतज्ञ एवं महान लेखक था? उत्तर - लियोनार्डो डी विन्सी द्रवित पेट्रोलियम गैस में प्रमुखतया कौन सी गैस होती है? उत्तर - मीथेन, ब्यूटेन और प्रोपेन एक शैल पीले अथवा लाल होने परिवर्तन का क्या कारण है? उत्तर - ऑक्सीकरण नवजात शिशु को दी जाने वाली ट्रिपल वैक्सीन शिशु को किससे प्रतिरक्षित करती है? उत्तर - काली खासी, टिटनेस, डिफ्थीरिया वयस्क ब्यक्ति के हृदय के स्पंदन की प्रति मिनट औसत दर क्या है? उत्तर - 72 किसमें नाइट्रोजन पाया जाता है? उत्तर - प्रोटीन प्रकाश तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करते हैं? उत्तर - पूर्ण आंतरिक परावर्तन आने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए पढ़ें -सामान्य ज्ञान प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता चाहते है तो अवश्य पढ़ें