आपके लिए रेलवे में जॉब का एक सुनहरा अवसर -NER (उत्तर पूर्व रेलवे) ने क्लर्क, टिकट कलेक्टर, तकनीशियन एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमन्त्रित किए है. योग्य और इक्छुक उम्मीदवार समय पर आवेदन करें. शैक्षिक योग्यता - 10 वीं आईटीआई / 12 वीं / स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिप्लोमा अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं. रिक्त पदों की संख्या - 426 पद रिक्त पदों का नाम - 1. कॉमर्शियल क्लर्क (Commercial Clerk) 2. टिकट कलेक्टर / टिकट एग्जामिनर (Ticket Collector / Ticket Examiner) 3. तकनीशियन (Technician) 4. असिस्टेंट लोको पायलट (Assistant Loco Pilot) 5. जूनियर इंजीनियर (Junior Engineer - JE) 6. असिस्टेंट स्टेशन मास्टर (Assistant Station Master) 7. गुड्स गार्ड (Goods Guard) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय - 10-02-2017 को शाम 05:00 PM तक आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 18-42 (General) / 45 (OBC) / 47 (SC/ST) साल की उम्र के बीच होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, कंप्यूटर बेस्ड / रिटेन टेस्ट, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा. सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,000 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2,3,4 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 1,900 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 5 - 9,300-34,800 /- रुपये एवं 4,200 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 6,7 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 2,800 /- रूपए ग्रेड पे अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.nergkp.org/notice/GDCE Notification Eng.pdf जम्मू कश्मीर पुलिस में नौकरी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 7 फरवरी 2017 में आने वाली समस्त प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी जंगल में मिली बिना प्राइवेट पार्ट वाली लाश, जेब में था लड़की का फोटो