रेलवे पुलिस फाॅर्स ने टिकिट बेचने वालें दलाल को पकड़ा

टिकिट बुक करके लोगों को बेचने वालें एक दलाल को पकड़ा गया है. जानकारी के अनुसार रेलवे पुलिस फाॅर्स ने छापा मार कर दलाल से लगभग सात सौ से अधिक ई-टिकट जब्त किये हैं. ई-टिकट जब्त करने का काम पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर ने किया है.   

रेलवे पुलिस फाॅर्स ने जब दलाल से पूछताछ की तो उसने बताया है कि तत्काल ई-टिकट के लिए वो लोगों से एक टिकिट पर दो सौ रुपये तक लेता है जबकि सामान्य टिकट के लिए लगभग तीस रूपये के हिसाब से पैसे लेता है. बताया ये भी जाता है कि दलाल ने टिकिट के लिए तीस से अधिक निजी आईडी भी बनायीं है. अब आईडी को सीज करने की तैयारी भी की जा रही है. दलाल से जब्त किये टिकिट की कीमत लगभग दस लाख रुपए बताई जाती है.

टिकट दलाल ने रेलवे पुलिस बल के निरीक्षक को पूछताछ में बताया की आईडी की वैलिडिटी खत्म होने के कारण वह निजी आईडी से ग्राहकों के लिए सामन्य टिकिट और तत्काल टिकट बुक करता था. रेलवे पुलिस बल को जब दलाल पर शक हुआ तो छानबीन शुरू की गई. छुटियों के दौरान टिकिट की मांग ज्यादा रहती है और इसी दौरान दलाल के पास टिकिट लेने वालो की भीड़ भी बढ़  जाती है.

सड़क हादसे में चार लोगों की मौत

राज्य स्तरीय स्वच्छता सम्मेलन

बीमारी से परेशान होकर छात्र ने फांसी लगाई

    

 

Related News