दिवाली पर यात्रा करने वालों को मिलेगी राहत, चलेंगी कई अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें

त्योहारों के समय यात्रा करने वालों के लिए खुशखबरी है कि अब पूर्वांचल की तरफ जाने वाले यात्रियों को राहत मिलने वाली है. बता दें, इस रुट पर अब आरक्षित स्पेशल के साथ रेलवे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन भी चलाएगा. इससे यात्रियों का सफर आसान हो जायेगा और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी. रेलवे प्रबंधन ने खास तौर पर दिवाली और छठ जैसे त्योहारों को ध्यान रखकर ये तय किया है. 

मानहानि के आरोप में बांग्लादेशी अखबार के संपादक हुए गिरफ्तार

जानकारी के लिए बता दिया, रेलवे प्रबंधन ने दिल्ली से कटिहार, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, दानापुर समेत कई रूटों पर वाया गाजियाबाद, हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर, गोरखपुर, कानपुर, इलाहाबाद, दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होकर 13 जोड़ी अनारक्षित स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा की है जो कुल 56 फेरे लगाएंगी. इसी के साथ बता दें, आनंद विहार से कटिहार के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 04052 - 2,6 और 10 नवंबर को चलेंगी. आनंद विहार से दिन में 11:45 बजे रवाना होगी. दूसरी ट्रेन-04054 आनंद विहार से कटिहार के लिए 5 और 9 नवंबर को चलेगी. वहीं नई दिल्ली से कटिहार के लिए ट्रेन-04056 3 और 8 नवंबर को चलेगी. बात करें नई दिल्ली से मुजफ्फरपुर की तो ट्रेन-04072 अनारक्षित स्पेशल 5,8,9 और 11 नवंबर को चलेगी. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से दोपहर 1:30 बजे चलेगी.

* पुरानी दिल्ली से दरभंगा के लिए अनारक्षित स्पेशल ट्रेन -04066 3,4,8 व 11 नवंबर को सुबह 11 बजे रवाना होगी.  

* आनंद विहार से दरभंगा के लिए 12 नवंबर को ट्रेन -04068 सुबह 11 बजे रवाना होगी. 

*  नई दिल्ली से पटना के लिए ट्रेन - 04078 अनारक्षित स्पेशल 4, 8,11 नवंबर को दोपहर बाद 2:55 बजे रवाना होगी.

* पुरानी दिल्ली से ट्रेन -04084 सहरसा के लिए 4,8,10,11 नवंबर को चलेगी. इसके बाद ट्रेन -04086 आनंद विहार से बरौनी के लिए 5 नवंबर को निकलेगी. 

क्या रमन सिंह के पालनहार बनेंगे योगी?

ट्रेन संख्या-0488 आनंद विहार से छपरा के लिए 8 नवंबर को शाम 7:25 बजे रवाना होगी. इसके अलावा आनंद विहार से भागलपुर के लिए एक अन्य अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर को रवाना होगी. वहीं आनंद विहार से पटना के लिए ट्रेन 04096  11 नवंबर को सुबह 11:15 बजे. जानकारी दे दें, यह ट्रेन वाया मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, सुल्तानपुर, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशन पर ठहरेगी.

खबरें और भी... 

एमपी चुनाव 2018: भाजपा को बड़ा झटका, पाटीदार नेता ने पार्टी छोड़ी

हयात होटल में पिस्टल दिखाने वाले आशीष पांडेय को जेल में बिताने होंगे 14 दिन

 

Related News