रेलवे,एसएससी की परीक्षाओं में आते है सामान्य ज्ञान के कुछ ऐसे प्रश्न

प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवश्यक होगें कुछ ऐसे प्रश्न सो आपकी सफलता है लिए सहायक हो सकते है. तो चलो एक बार फिर कुछ ऐसे प्रश्नों पर चर्चा करते है जो किसी न किसी प्रतियोगी परीक्षा में पूछ लिए जाते है. वैसे भी आपने देखा ही होगा की प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य-ज्ञान से जुड़े बहुत से प्रश्न पूछ लिए जाते है.

राष्ट्रगान सबसे पहले कब गाया गया था? 27 दिसंबर 1911

2016 की राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप किसने जीती थी? आदित्य मेहता

कोई व्यक्ति कितनी बार प्रधानमंत्री बन सकता है? कोई सीमा नहीं है

सेलुलोज़ किसका बना है? कार्बन, हाइड्रोजन और ऑक्सीजन

सूर्य के चमकते हिस्से को क्या कहते हैं? सूर्य का बाह्य प्रभामंडल (फ़ोटोस्फ़ियर)

जग घूमेया (सुल्तान मूवी) गीत किसने गाया है? राहत फ़तेह अली खां

ब्रोकेन विंग्स किसने लिखी थी? काहिल गिब्रन

मकड़ी किस कक्षा से संबंधित है? असाकनिड

ब्रिहादीश्वरर मंदिर कहां स्थित है? तंजाउर, तमिल नाडू

रॉवलेट एक्ट कब पारित किया गया? 1919

ISRO की स्थापना कब हुई? 1969

हाइपोथेलेमस ग्लैंड किससे संबंधित है? दिमाग

कंगना रनाउत ने कितने बार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता है? तीन (फ़ैशन, क्वीन और तनु वेड्स मनु)

माइक्रोबायोलॉजी का पिता किसे कहा गया है? एनटनी फ़िलिप्स वैन लिओवेनहोक

विकास का सिद्धांत किसने प्रतिपादित किया था? चार्ल्स डार्विन

पिछली एसएससी परीक्षाओं में पूछ गए थे कुछ ऐसे प्रश्न

कुछ ऐसे प्रश्न जो कंपीटिटिव एग्जाम के लिए होगें उपयोगी

 

Related News