रेलवे बोर्ड ने लाखों रुपए खर्च कर छपाए जाने वाले बधाई संदेशों पर रोक लगा दी है। हालांकि इस रोक के पीछे पर्यावरण सुरक्षा का हवाला दिया गया है लेकिन माना जा रहा था कि कार्डों पर खर्च होने वाले लाखों रुपए बचाने के लिए बोर्ड ने यह फैसला लिया है। अब तक नए वर्ष के बधाई संदेश के कार्ड देने के लिए जोन व मंडल के अधिकारी लाखों रुपए फूंक देते थे। बोर्ड का कहना है कि बधाई देने के लिए ईमेल का उपयोग किया जाए। असल में रेलवे में कुछदिन पूर्व अधिकारियों के आने-जाने के दौरान बुके देने पर रोक लगाई थी। इस बार इससे आगे बढ़कर नए वर्ष की बधाई देने के लिए छपने वाले कार्ड पर रोक लगा दी है। इस निर्णय से रतलाम मंडल में 13 हजार, पश्चिम रेलवे में करीब ३ लाख व देशभर में 15 लाख रेलकर्मियों पर असर पडेग़ा।रेलवे बोर्ड के निदेशक वीएन सिंह ने पिछले मंगलवार को इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। अेकेले रतलाम मंडल में ही बीते वर्षो में इस प्रकार के बधाई संदेश के कार्ड पर हर साल करीब 10 लाख रुपए का व्यय होता रहा है। इसके अलावा पश्चिम रेलवे में इसकी बात करें तो ये राशि लाखों रुपए में जाती है। रेलवे बोर्ड निदेशक सिंह ने जारी आदेश में इस बात का उल्लेख किया है कि नए वर्ष के बधाई संदेश देने के लिए कार्ड प्रिंट नहीं करवाए जाएं। इस पर तुरंत रोक लगाई जाती है। इसके बजाए ईमेल से बधाई संदेश दिए जाए।बधाई संदेश वाले एक कार्ड की रतलाम में कीमत २० से २५ रुपए व मुंबई मुख्यालय पर करीब 35 से 40 रुपए होती है। रेलवे बोर्ड में इस प्रकार के जोन से करीब 500 कार्ड व जोन के 6 मंडल में भेजने पर करीब 2000 कार्ड की जरुरत होती है। जेके जयंत, वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी, रतलाम रेल मंडल के अनुसार मंडल में बोर्ड के हर आदेश का पालन किया जाता है। पर्यावरण की बेहतरी के लिए उठाए गए इस कदम को भी अमल में लाया जाएगा। रेलमंत्री का आधी रात में रेलवे स्टेशन का दौरा कांग्रेस- भाजपा ने कुछ इस तरह किया चुनावी प्रचार राहुल की रैली में नाना ने पीएम मोदी की आलोचना की