नई दिल्ली: रक्षाबंधन का त्योहार नजदीक आने के साथ-साथ ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है. रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी रिजर्वेशन कराने वालों के आँकड़े में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में यात्रियों की भीड़ और मांग को देखते हुए रक्षाबंधन के अवसर पर वेस्टर्न रेलवे ने 6 जोड़ी यानी 12 खास ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. रक्षाबंधन के मौके पर रेलवे का स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय यात्रियों के लिए सुविधाजनक होगा. रेलवे ने 12 नई स्पेशल ट्रेनों को चलाने की घोषणा के साथ रूट्स और टाइमिंग की खबर भी दी है. आइए देखते हैं किस रूट पर कब और कौन सी ट्रेन चलेगी. इन स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन:- > ट्रेन संख्या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस सुपरफास्ट स्पेशल 13 अगस्त को बांद्रा टर्मिनस से 19.25 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 09.25 बजे भावनगर पहुंचेगी. वहीं, 14 अगस्त को ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन रविवार, 14 अगस्त, 2022 को चलेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे. >ट्रेन संख्या 09208 भावनगर टर्मिनस-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल ट्रेन भावनगर टर्मिनस से 14.50 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 06.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन बृहस्पतिवार 1 सितंबर, 2022 को चलेगी. इसी तरह, ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस-भावनगर टर्मिनस स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 09.15 बजे निकलेगी करेगी तथा उसी दिन 23.45 बजे भावनगर पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे. >ट्रेन संख्या 09097 मुंबई सेंट्रल-ओखा स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 12 अगस्त को 11.05 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 03.35 बजे ओखा पहुंचेगी. यह ट्रेन शुक्रवार, 12 अगस्त, 2022 को चलेगी. इसी प्रकार, ट्रेन नंबर 09098 ओखा-मुंबई सेंट्रल स्पेशल ओखा से 15 अगस्त को 10.00 बजे प्रस्थान करेगी तथा अगले दिन 04.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे. >ट्रेन संख्या 09191 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर सुपरफास्ट स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 10 अगस्त को 14.40 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09192 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल इंदौर से 11 अगस्त 21.40 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 13.10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे. >ट्रेन संख्या 09069 बांद्रा टर्मिनस-इंदौर स्पेशल बांद्रा टर्मिनस से 12 अगस्त को14.50 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 04.40 बजे इंदौर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09070 इंदौर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल इंदौर से 13 अगस्त को 21.00 बजे निकलेगी और अगले दिन 11.55 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे. >ट्रेन संख्या 09183 मुंबई सेंट्रल-जयपुर स्पेशल मुंबई सेंट्रल से 10 अगस्त को 22.50 बजे निकलेगी तथा अगले दिन 18.30 बजे जयपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार, ट्रेन संख्या 09184 जयपुर-बोरीवली स्पेशल जयपुर से 11 अगस्त को 19.35 बजे निकलेगी और अगले दिन 12.30 बजे बोरीवली पहुंचेगी. इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्‍बे होंगे. सर्पा नदी में तैरता मिला महिला का शव, जाँच में जुटी पुलिस MP में अनोखा बछड़ा, देखने के लिए लगी लोगों की भीड़ बॉयफ्रेंड ने कर दिया शादी से इनकार तो युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम