नई दिल्ली. भारतीय ट्रेनें अपनी लेट लतीफी को लेकर बदनाम रहतीं हैं. इसी को दूर करने के लिए रेलवे मंत्रालय ने कमर कस ली है.जानकारी के मुताबिक़ रेल मंत्रालय एक नवंबर को नया टाइम टेबल जारी करेगा. इसमें कई ट्रेनों को सुपरफास्ट कैटेगरी में डालने से लेकर ट्रेनों के यात्रा का समय कम करने जैसे बड़े बदलाव होने की बात बताई जा रही है. हालांकि, रेलगाड़ियों की लेट-लतीफी दूर होने की उम्मीद कम ही दिखायी दे रही है. इसका कारण यह बताया जा रहा है कि अभी रेलवे की हमसफर, तेजस और महामना जैसी प्रीमियम ट्रेनें तक उनके टाइम टेबल से बहुत लेट हो जाती हैं. रेल मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक, नए टाइमटेबल में करीब 50 ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में डालकर, यात्रा समय को 1-5 घंटे तक कम किया जायेगा. इससे रेल मंत्रालय हर साल करीब 100 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई कर लेगा. इसके साथ लंबी दूरी की 500 ट्रेनों की स्पीड बढ़ायी जायेगी. चरणबद्ध तरीके से ट्रेनों का मेंटेनेंस भी किया जाएगा. सुपरफास्ट ट्रेन का दर्जा उन ट्रेनों को दिया जाता है, जिनकी एवरेज स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा होती है. सिगरेट ना होने से मणिपुर के लड़के का किया ये हाल 50 गर्भवती महिलाओं को लगा गलत इंजेक्शन,5 आईसीयू नोटबंदी के एक साल बाद भी जारी है नोटों की गिनती