नई दिल्ली: अरब सागर में तूफान मचा रहा चक्रवात बिपरजॉय उत्तर की तरफ बढ़ रहा है तथा तट के नजदीक आते हुए उत्तर पूर्व की तरफ बढ़ेगा. 15 जून को यह गुजरात के कच्छ एवं सौराष्ट्र से गुजरते हुए पाकिस्तान के कराची के तट से टकराएगा. चक्रवात का प्रभाव कई प्रदेशों में नजर आने लगा है. गुजरात से लेकर राजस्थान एवं गोवा से लेकर महाराष्ट्र तक तेज हवाओं के साथ-साथ वर्षा देखने को मिल रही है. चक्रवात के चलते रेलवे ने भी एहतियातन कई वाहनों को निरस्त कर दिया है. पश्चिम रेलवे द्वारा चक्रवात संभावित क्षेत्रों में एहतियाती उपाय के तौर पर 67 ट्रेनों के परिचालन को पूरी तरह से निरस्त करने का फैसला लिया गया है. इसके अलावा, पश्चिम रेलवे द्वारा अपने अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इन संभावित क्षेत्रों में ट्रेन यात्रियों के लिए विभिन्न संरक्षा एवं सुरक्षा संबंधी सतर्कता भी बरती जा रही हैं. इन ट्रेनों को किया गया रद्द:- > ट्रेन संख्‍या 09480 ओखा-राजकोट अनारक्षित स्पेशल 13 जून से 16 जून, 2023 तक निरस्त कर दी है. > ट्रेन संख्‍या 09479 राजकोट-ओखा अनारक्षित स्पेशल 13 जून से 15 जून, 2023 तक की निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्या 19251 वेरावल-ओखा एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्या 19252 ओखा-वेरावल एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09523 ओखा-दिल्ली सराय रोहिल्ला स्पेशल आज के लिए निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09524 दिल्ली सराय रोहिल्ला-ओखा स्पेशल 14 जून को निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19209 भावनगर टर्मिनस-ओखा एक्सप्रेस 13 से 14 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19210 ओखा-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस 13 से 14 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09522 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 13 से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09521 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 13 से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्या 22957 अहमदाबाद-वेरावल एक्‍सप्रेस 13 से 14 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्या 22958 वेरावल-अहमदाबाद एक्‍सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी 13 से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19120 वेरावल-अहमदाबाद इंटरसिटी 13 से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19207 पोरबंदर-वेरावल एक्सप्रेस 13 से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्या 19208 वेरावल-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 से 15 जून, 2023 तक निरस्त रहेगी > ट्रेन संख्‍या 09513 राजकोट-वेरावल एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्या 09514 वेरावल-राजकोट एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19319 वेरावल-इंदौर महामना एक्सप्रेस 14 जून को निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19320 इंदौर-वेरावल महामना एक्सप्रेस 13 जून को निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19016 पोरबंदर-दादर सौराष्ट्र एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09550 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09549 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 13 जून से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09515 कनालुस-पोरबंदर स्पेशल 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09551 भौरा-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09516 पोरबंदर - कनालुस स्पेशल 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09552 पोरबंदर-भौंरा एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09595 राजकोट-पोरबंदर स्पेशल 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 09596 पोरबंदर-राजकोट स्पेशल 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 20937 पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 12905 पोरबंदर-शालीमार सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 12906 शालीमार-पोरबंदर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 से 17 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22903 बांद्रा टर्मिनस-भुज एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 14 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22904 भुज-बांद्रा टर्मिनस एसी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22483 जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 13 से 14 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 22484 गांधीधाम-जोधपुर एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22952 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 22951 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम सुपरफास्ट एक्सप्रेस 16 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 19571 राजकोट-पोरबंदर एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 19572 पोरबंदर-राजकोट एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 19269 पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस 15 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 20908 भुज-दादर एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 14 से 16 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09416 गांधीधाम-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल 15 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 19405 पालनपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. > ट्रेन संख्‍या 19406 गांधीधाम-पालनपुर एक्सप्रेस 13 से 16 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22956 भुज-बांद्रा टर्मिनस कच्छ एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस 14 से 16 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 20927 पालनपुर-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 20928 भुज-पालनपुर एसएफ एक्सप्रेस 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09505 वेरावल-अमरेली स्‍पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09295 वेरावल-देलवाड़ा स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09531 डेलवाड़ा-जूनागढ़ स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09291 वेरावल-अमरेली स्‍पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09508 अमरेली-वेरावल स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09539 अमरेली-जूनागढ़ स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09292 अमरेली-वेरावल स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09532 जूनागढ़-देलवाड़ा स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09296 डेलवाड़ा-वेरावल स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 09456 भुज-साबरमती स्पेशल 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22959 वडोदरा-जामनगर सुपरफास्ट इंटरसिटी 13 से 15 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 22960 जामनगर-वडोदरा सुपरफास्ट इंटरसिटी 14 से 16 जून तक निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्‍सप्रेस 15 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्‍या 11463/65 वेरावल-जबलपुर एक्‍सप्रेस 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 22955 बांद्रा टर्मिनस-भुज कच्छ एक्सप्रेस 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 20907 दादर-भुज एक्सप्रेस 13 जून को निरस्त रहेगी. >ट्रेन संख्या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल 16 जून को निरस्त रहेगी. शॉट टर्मिनेट होने वाली ट्रेनें:- >ट्रेन संख्या 19574 जयपुर-ओखा एक्सप्रेस राजकोट में 13 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्‍या 22945 मुंबई सेंट्रल-ओखा सौराष्ट्र मेल राजकोट में 13 से 14 जून तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्‍या 22906 शालीमार-ओखा सुपरफास्ट एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में 13 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्या 19217 बांद्रा टर्मिनस-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट 13 से 14 जून तक शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्या 11464 जबलपुर-वेरावल एक्सप्रेस राजकोट में 13 और 14 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्या 19201 सिकंदराबाद-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में 14 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्या 19015 दादर-पोरबंदर सौराष्ट्र एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर में 13 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्या 20909 कोचुवेली-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में 13 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >ट्रेन संख्या 20938 दिल्ली सराय रोहिल्ला-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में 13 जून को शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >14 जून को ट्रेन संख्या 14321 बरेली-भुज एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >13 जून को ट्रेन संख्या 14311 बरेली-भुज एक्सप्रेस अहमदाबाद में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >13 जून को ट्रेन संख्या 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >13 जून, 2023 को ट्रेन संख्या 12965 बांद्रा टर्मिनस-भुज सुपरफास्ट एक्सप्रेस पालनपुर में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. >13 जून, 2023 की ट्रेन संख्या 19119 अहमदाबाद-वेरावल इंटरसिटी राजकोट में शॉर्ट टर्मिनेट होगी. शॉट ओरिजिनेट होने वाली ट्रेनें:- >16 जून को ट्रेन संख्‍या 19568 ओखा-तूतीकोरिन एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >13 जून को ट्रेन संख्‍या 09525 ओखा-नाहरलागुन स्पेशल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >15 जून को ट्रेन संख्‍या 22969 ओखा-बनारस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >13 से 15 जून तक ट्रेन संख्‍या 22946 ओखा-मुंबई सेंट्रल सौराष्ट्र मेल राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >13 जून को ट्रेन संख्‍या 16734 ओखा-रामेश्वरम एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >14 जून को ट्रेन संख्‍या 20820 ओखा-पुरी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >16 जून को ट्रेन संख्‍या 15635 ओखा-गुवाहाटी एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >15 जून को ट्रेन संख्‍या 16333 वेरावल-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >13 से 15 जून तक ट्रेन संख्या 19218 वेरावल-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >13 से 16 जून तक ट्रेन संख्या 11463 वेरावल-जबलपुर एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >13 जून को ट्रेन संख्या 19202 पोरबंदर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >15 जून को ट्रेन संख्या 20910 पोरबंदर-कोचुवेली एक्सप्रेस राजकोट से प्रस्‍थान करेगी. >13 और 14 जून को ट्रेन संख्‍या 14312 भुज-बरेली एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >15 जून को ट्रेन संख्‍या 14322 भुज-बरेली एक्सप्रेस पालनपुर से प्रस्‍थान करेगी. >14 जून को ट्रेन संख्‍या 11091 भुज-पुणे एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >16 जून को ट्रेन संख्‍या 12949 पोरबंदर-संतरागाछी कविगुरु एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >13 जून को ट्रेन संख्‍या 16505 गांधीधाम-क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (बेंगलुरु) एक्सप्रेस अहमदाबाद से प्रस्‍थान करेगी. >13 जून की ट्रेन संख्‍या 22924 जामनगर-बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस सुरेंद्रनगर से प्रस्‍थान करेगी. >14 जून को ट्रेन संख्‍या 12477 जामनगर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी. >14 जून को ट्रेन संख्या 19575 ओखा-नाथद्वारा एक्सप्रेस हापा से प्रस्‍थान करेगी. ये ट्रेनें भी रहेंगी प्रभावित:- >जोनल रेलवे मुख्यालयों में आपदा प्रबंधन कक्ष को सक्रिय कर दिया गया है. >भावनगर, राजकोट, अहमदाबाद और गांधीधाम में मंडल मुख्यालयों पर आपातकालीन नियंत्रण कक्षों का संचालन किया जा रहा है. >कई जगहों पर हवा की गति की नियमित निगरानी और 50 किमी प्रति घंटे से ज्यादा हवा की स्पीड होने पर ट्रेनों को नियंत्रित करने या रोकने के निर्देश जारी किये गए है. > इसके साथ ही स्टेशनों पर एनीमोमीटर लगाए गए हैं तथा प्रत्येक घंटे के आधार पर हवा की गति की रीडिंग ली जा रही है >आपातकालीन निकासी के लिए पर्याप्त डीजल लोकोमोटिव एवं कोचिंग रेक की उपलब्धता सुनिश्चित क़ी गई है. >डबल स्टैक कंटेनरों के लदान पर रोक और उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. > किसी भी आपात स्थिति के लिए राहत ट्रेन चलाने की तैयारी भी कर ली गई है. >चक्रवात की स्थिति में सुरक्षा प्रोटोकॉल के सिलसिले में लोको पायलट और सहायक लोको पायलट की काउंसलिंग की जा रही है. >चालक दल के आराम के लिए बनाए गए विभिन्न रनिंग रूम में भोजन, चिकित्सा और अन्य जरुरी इंतजाम किए गए हैं. > ट्रेनों में आसानी से हवा के गुजरने के लिए कोचों के दरवाजे और खिड़कियां खुली रखने के निर्देश जारी किये गए है. >गहन निगरानी के लिए फुटप्लेट का गहन निरीक्षण किया गया है. इन शहरों में 15 जून को बारिश का अनुमान, IMD ने जारी किया अलर्ट BJP पर CM नीतीश का बड़ा हमला, शिक्षक आन्दोलन बना नया हथियार बेदर्दी निकली बेटी अपनी ही माँ को उतारा मौत के घाट