रेलवे अगले पांच साल में देगा 10 लाख नौकरियां

मुंबई : रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि रेलवे अगले पांच साल में 150 अरब डॉलर के निवेश की योजना बना रही है. इससे 10 लाख अतिरिक्त नौकरियों के अवसर उपलब्ध होंगे.रेल मंत्री का कहना है कि वह रेलवे को नई दिशा देने की कोशिश कर रहे हैं.रेल लाइन के पूर्ण रूप से विद्युतीकरण के कार्य को चार साल में पूरा करने हेतु प्रयासरत हैं.

उल्लेखनीय है कि एक कार्यक्रम में शनिवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सुरक्षित और आरामदायक सफर के सरकार के अजेंडे को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है.उन्होंने कहा कि रेल मंत्रालय रेल लाइन के पूर्ण रूप से विद्युतीकरण के काम को चार साल में पूरा करने पर जोर दे रहा है, जबकि पूर्व योजना में इसे 10 साल में पूरा किया जाना प्रस्तावित था.

बता दें कि रेल मंत्री ने यह भी कहा कि इस कार्य से लागत में करीब 30 प्रतिशत की कमी आएगी इससे घाटे में चल रही रेलवे को मदद मिलेगी.उनके मुताबिक विद्युतीकरण की इस पहल से रेलवे के ईंधन बिल में करीब 10,हजार करोड़ रुपये सालाना की बचत हो सकेगी. स्मरण रहे कि पीयूष गोयल ने अगस्त माह में ही रेल मंत्रालय का दायित्व संभाला है.वे रेलवे के बुनियादी ढाँचे पर जोर देकर स्थानीय निर्माण के पक्ष में है.

यह भी देखें

नए टाइम टेबल से ट्रेनों को टाइम पर लाने की कोशिश

रेल पटरियों में 'सेल' का वर्चस्व होगा ख़त्म

 

Related News