रायपुर। हालांकि अब मानसून कई क्षेत्रों से लगभग विदा हो गया है। कुछ क्षेत्रों में करीब 4 माह बारिश हुई मगर बारिश का ग्राफ बेहद कम रहा। बारिश कम होने से कृषकों को परेशानियों का सामना करना पड़ गया। हालांकि अभी भी बारिश बेहतर होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया कि, आने वाले दिनों में बारिश शानदार होने की संभावना है। दरअसल बंगाल की खाड़ी के ऊपर हवा का दबाव बन रहा है और यहाॅं चक्रवात बना है। जिसके चलते एक सिस्टम सक्रिय हो सकता है। यदि यह सिस्टम सक्रिय होता है तो कई क्षेत्रों में बारिश होगी। हालांकि रायपुर में बारिश का आंकड़ा 1 मिलीमीटर बढ़ गया। इस बार रायपुर, जगदलपुर समेत कई ऐसे क्षेत्र रहे जहाॅं अच्छी बारिश नहीं हुई ऐसे में मानसून की वापसी से उम्मीदें लगी हुई हैं। मिली जानकारी के अनुसार बलौदाबाजार, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, गरियाबंद, जांजगीर, बीजापुर, बलरामपुर ऐसे जिले हैं जहां औसत से कम पानी गिरा है। शहर में 24 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। 15 जिलों में औसत बारिश दर्ज है। बारिश के कारण बीच समुद्र में फंसे मछुआरे बारिश से बेहाल हुई मुंबई, आज स्कूल-कॉलेज बंद पाकिस्तान में बारिश से 164 की मौत