ओडिशा में पिछले 36 घंटे में रिकार्ड बारिश

ओडिशा के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है. भुवनेश्वर में तो पिछले 36 घंटे के दौरान लगभग 81.8 मिलीमीटर बारिश हुई है. जोरदार बारिश होने से शहर में लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में पानी भी जमा हो गया जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी हुई.  

कटक में भारी बारिश के दौरान निचले इलाके की बस्तियों में पानी भर गया. इन इलाकों में बारिश की वजह से लोगों के घरों को भी नुकसान पहुंचा है. बस्तियों में पानी भर जाने के बाद कटक महानगर निगम ने पंप लगाकर जल निकासी का काम किया. जोरदार बारिश के कारण कई स्थानों पर बारिश में नाले का पानी भी मिल गया. 

कटक के मेरियाबाजार, राजाबगिचा, सुताहाट, दामबाड़ी, थोरिया साही, केशरपुर के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ नजर आया. वहीं भुवनेश्वर के आचार्य बिहार, रसूलगड़ इलाके में पानी भरने से लोगों को समस्या का सामना करना पड़ा. पानी अधिकतर ऐसे इलाके में भरा हुआ नजर आया जहां पर सड़क खुदी हुई थी जिसके कारण गड्ढों में पानी भर गया. अभी तो बारिश का मौसम शुरू ही हुआ है. आने वाले दिनों में ओडिशा के कई स्थानों पर जोरदार बारिश हो सकती है. 

महाप्रभु की स्नानयात्रा में लाखों की संख्या में शामिल हुए भक्त

रत्न भंडार की चाबी गायब होने के मामले में आयोग की जांच शुरू

राज्य में मुख्य चुनाव अधिकारी के पत्र को लेकर चर्चा तेज

 

Related News