कांग्रेस की हार के बाद राज बब्बर देगे इस्तीफा

लखनऊ. बीजेपी के उत्तरप्रदेश में जीत मिलने के बाद कांग्रेस और सपा बहुत निराश है. माहौल यह है कि कांग्रेस पार्टी के राज बब्बर ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने का प्रस्ताव दिया है. अटकले लगाई जा रही है कि यह कांग्रेस की उत्तर प्रदेश में बुरी तरह से हारने के बाद हुआ है.

बता दे कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की करारी हार होने पर कांग्रेस के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर ने कहा है कि उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई थी उसे वो पूरा नहीं कर पाए.

साथ ही आज उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से कहा कि वो इस हार की पूरी तरह से जिम्मेदारी लेते हैं. जानकारी दे दे कि 11 मार्च को जब आधे से अधिक रुझान आ गए थे तभी यह स्पष्ट हो गया था कि उत्तरप्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने वाली है तब राज बब्बर ने कहा था वह इस रुझान की जिम्मेदारी लेते हो. उस दौरान पत्रकारों से भी उन्होंने कहा, हमारी कोशिश थी कि इस चुनाव में हम बीजेपी को घेरेंगे किन्तु हम उसमें असफल रहे. गधा पहलवान हो गया है.

ये भी पढ़े 

राहुल के हिस्से में आई सिर्फ हार, हार और लगातार हार

बनारस की जीत से मजबूत होगा दिल्ली का किला!

जेटली का कांग्रेस पर निशाना, कांग्रेस को कुछ ज्यादा ही शिकायते है

 

Related News